Homeमध्यप्रदेशIndore Update: होटल के कमरे में सोते हुए पति-पत्नी को खिड़की से...

Indore Update: होटल के कमरे में सोते हुए पति-पत्नी को खिड़की से देख रहे थे वेटर, फोटो हुई वायरल

Indore Update: इंदौर के राजीव गांधी चौराहे पर स्थित होटल सोलारिस में ठहरे पश्चिम बंगाल के एक दंपति ने होटल कर्मचारी के खिलाफ केस दर्ज कराया है. होटल में ठहरे दंपति ने आरोप लगाए है कि शुक्रवार दोपहर जब वह कमरे में सो रहे थे. तभी होटल स्टाफ का कोई कर्मचारी बाहर की खिड़की के झरोखे से अंदर ताकझांक कर रहा था.

दंपत्ति की शिकायत पर पुलिस ने होटल के कर्मचारियों के खिलाफ केस दर्ज कर गिरफ्तार कर लिया है. दरअसल इंदौर के भंवरकुआं पुलिस ने एक दंपति की शिकायत पर होटल सोलारिस के कर्मचारियों के खिलाफ केस दर्ज किया है. पश्चिम बंगाल के रहने वाले दंपति ने होटल सोलारिस के रूम नंबर 308 में रूम बुक किया था. थाना प्रभारी शशिकांत चौरसिया के मुताबिक होटल के तीनों कर्मचारी बाहर की खिड़की के झरोखे से अंदर ताकझांक कर रहे थे.

शक होने पर महिला ने होटल के सीसीटीवी फुटेज खंगलवाए तो तीनों लड़के खिड़की से कमरे में झांकते पाए गए. दंपति की शिकायत पर पुलिस ने होटल के तीनों कर्मचारियों (वेट) के खिलाफ 354 सी के तहत मुकदमा दर्ज कर गिरफ्तार कर लिया है. तीनों के नाम कल्याण अहिरवार, सोनू अहिरवार, हरदेश पटेल है. फिलहाल पुलिस तीनों आरोपियों से पूछताछ कर रही है.

Indore Update: होटल के कमरे में सोते हुए पति-पत्नी को खिड़की से देख रहे थे वेटर, फोटो हुई वायरल,

यह भी पढ़े – Supreme Court का एक बड़ा फैसला, 2016 की नोटबंदी को करा वैध करार, सभी 58 याचिकाएं को किया खारिज

RELATED ARTICLES

Most Popular