Indore Car Video – 12 साल की बच्ची समेत कुंड में गिरी कार 

By
Last updated:
Follow Us

कूद कर लोगों ने बचाई बच्ची की जान 

Indore Car Videoबारिश के इस मौसम में लोग प्रकृति में मौजूद झरनो नदियों और कुंड के आस पास घूमने जाते हैं लेकिन कई बार मौज मस्ती सजा बन जाती है। ऐसा ही एक वीडियो इन दिनों सोशल मीडिया पर इंदौर से वायरल हो रहा है जिसमे देखा जा सकता है की एक कार अचानक कुंड में गिर जाती है। जिस समय ये हादसा हुआ उस समय कार में एक बच्ची मौजूद थी। दरअसल ये वीडियो इंदौर के पास एक टूरिस्ट स्पॉट के कुंड का है। 

वायरल हो गया वीडियो | Indore Car Video 

इस घटना का वीडियो तेजी से सोशल मीडिया पर वायरल हो गया। सिमरोल घाट सेक्शन से 10 किलोमीटर अंदर लोधिया कुंड है, जब गाडी कुंड में गिरी तो कार में 12 साल की बच्ची बैठी थी, जिसे बचाने के लिए उसके पिता भी कुंड में कूद गए। उन्हें बचाने के लिए आसपास के लोग भी कूद गए। बेटी और उसके पिता को कुंड से बाहर निकाल लिया गया। 

कार में नहीं लगा था हैंड ब्रेक | Indore Car Video 

घटना से जुड़ी जो जानकारी सामने आई है वो ये है की एक कपल अपनी बच्ची के साथ घूमने आया हुआ था। जहाँ गाडी कुंड के किनारे खड़ी कर दी गई लेकिन गाड़ी का हैंड ब्रेक नहीं लगाया गया था। 12 साल की बेटी अकेली कार में बैठी थी, तभी कार फिसलन के कारण कुंड की ओर लुढ़कने लगी।

देखते ही देखते कार बोनट के बल पर कुंड में जा गिरी। बेटी को बचाने के लिए पिता भी कार के पीछे-पीछे कुंड में कूद गए। हादसे के दौरान चीख पुकार मच गई। बच्ची की मां उनको बचाने के लिए लोगों से गुहार लगाने लगी। आसपास खड़े कुछ लोग तैरकर गए और बच्ची और उसके पिता को बाहर निकाला। कुछ देर बाद उन्हें एम्बुलेंस से अस्पताल भिजवा दिया।

Source – Internet 

Leave a Comment