Indian Railways : माँ मैहर के श्रद्धालुओं के लिए अच्छी खबर, अब मैहर स्टेशन पर रुकेंगी ये 8 ट्रैन

नवरात्रि में मां मैहर (सतना) का दर्शन करने वाले श्रद्धालुओं के लिए अच्छी खबर है। इस रूट से होकर मुंबई, चेन्नई जैसे शहरों तक जाने वाली ट्रेनें कुछ पल के लिए मैहर स्टेशन पर भी रूकेंगी। इसके लिए उत्तर मध्य रेलवे की तरफ से निर्देश जारी कर दिए गए हैं। उत्तर मध्य रेलवे के मुख्य जनसंपर्क अधिकारी डॉ. शिवम कुमार शर्मा की ओर से जारी प्रेस विज्ञप्ति के माध्यम से बताया गया है कि गोरखपुर व छपरा से होकर जाने वाले गोदान एक्सप्रेस समेत आठ ट्रेनों को मैहर स्टेशन पर रोकने का निर्णय लिया गया है। इससे प्रयागराज के यात्रियों को भी आसानी होगी।
जानिए, कौन-कौन सी ट्रेनें रूकेंगी मैहर स्टेशन

11055 लोकमान्य तिलक टर्मिनल से गोरखपुर एक अप्रैल से 15 अप्रैल तक मैहर स्टेशन पर रूकेंगी। इसी तरह 11056 गोरखपुर से प्रयागराज होते हुए लोकमान्य तिलक टर्मिनल 3 अप्रैल से 15 अप्रैल तक मैहर रूकेगी।

11059 लोकमान्य तिलक टर्मिनल से छपरा। दो से 14 अप्रैल तक मैहर रूकेगी। 11060 छपरा से लोकमान्य तिलक टर्मिनल तक जाने वाले ट्रेन दो से 16 अप्रैल से तक मैहर रूकेगी।

गाड़ी संख्या 12699 चेन्नई-छपरा। दो से 11 अप्रैल तक मैहर रूकेगी। 12670 छपरा-चेन्नई चार से 13 अप्रैल तक।

12791 सिकंदराबाद-दानापुर। एक से 15 अप्रैल तक व 12792 दानापुर सिकंदरबाद दो से 16 अप्रैल तक लागू होगा।

19051 वलसाड से मुज्जफरपुर दो से नौ अप्रैल तक 19052 मुज्जफरपुर से वलसाड चार से 11 अप्रैल चल चलेगा।

15645 लोकमान्य तिलक से गुवाहाटी दो से 13 अप्रैल तथा 15646 गुवाहाटी से लोकमान्य तिलक टर्मिनल तक जाने वाले ट्रेन तीन अप्रैल से 13 अप्रैल तक मैहर स्टेशन पर रूकेगी।

19045 सूरत से छपरा जाने वाली ट्रेन एक से 15 अप्रैल तक वह 19046 छपरा से सूरत जाने वाली ट्रेन दो अप्रैल से 16 अप्रैल तक मैहर स्टेशन पर रूकेगी।

12293 लोकमान्य तिलक टर्मिनल से प्रयागराज जाने वाली ट्रेन एक से 15 अप्रैल तक मैहर रूकेगी। इसी गाड़ी संख्या 12294 प्रयागराज से लोकमान्य तिलक टर्मिनल तक जाने वाले ट्रेन का ठहराव दो अप्रैल से 16 अप्रैल तक मैहर स्टेशन पर रूकेगी।

Leave a Comment