Search ई-पेपर ई-पेपर WhatsApp

India New Airlines Update: भारत में तीन नई एयरलाइंस को मंजूरी, जानिए क्यों पड़ी जरूरत

By
On:

India New Airlines Update: भारत सरकार ने देश के एविएशन सेक्टर को और मजबूत करने के लिए एक बड़ा कदम उठाया है। सरकार ने शंख एयर, अलहिंद एयर और फ्लाई एक्सप्रेस नाम की तीन नई एयरलाइंस को इन-प्रिंसिपल अप्रूवल दे दिया है। इन तीनों कंपनियों को No Objection Certificate (NOC) जारी कर दिया गया है, जिससे अब ये एयरलाइंस शुरू करने की प्रक्रिया आगे बढ़ा सकेंगी।

नई एयरलाइंस से क्या होंगे आम यात्रियों को फायदे

नई एयरलाइंस के आने से सबसे बड़ा फायदा यह होगा कि इंडिगो और एयर इंडिया पर निर्भरता कम होगी। फिलहाल देश के ज्यादातर घरेलू रूट्स इन्हीं दो बड़ी कंपनियों के हाथ में हैं। नई कंपनियों के आने से टिकट के दाम में प्रतिस्पर्धा, ज्यादा सीटें और बेहतर कनेक्टिविटी मिलेगी। छोटे शहरों और राज्यों तक हवाई सेवा पहुंचने की उम्मीद भी बढ़ेगी।

एयरलाइंस शुरू होने में अभी लगेगा समय

NOC मिलने का मतलब यह नहीं है कि कल से ही फ्लाइट उड़ने लगेंगी। इसके बाद कंपनियों को DGCA से Air Operator Certificate (AOC) लेना होगा। इसके अलावा विमान खरीदना या लीज पर लेना, पायलट और केबिन क्रू की भर्ती, रूट प्लानिंग और मेंटेनेंस सिस्टम तैयार करना होगा। यह पूरी प्रक्रिया आमतौर पर कई महीनों में पूरी होती है।

भारत में नई एयरलाइंस की जरूरत क्यों पड़ी

भारत का एविएशन मार्केट तेजी से बढ़ रहा है। हर साल हवाई यात्रियों की संख्या रिकॉर्ड तोड़ रही है। मौजूदा एयरलाइंस पर दबाव बढ़ने से फ्लाइट कैंसिलेशन, देरी और ऑपरेशनल दिक्कतें सामने आ रही हैं। ऐसे में नई एयरलाइंस की एंट्री से सिस्टम पर बोझ कम होगा और यात्रियों को बेहतर अनुभव मिलेगा।

Read Also:Eyebrow Growth Tips: भौंहें होंगी घनी और काली, ये देसी तेल करेगा कमाल, कुछ ही दिनों में दिखेगा फर्क

जानिए कौन-सी एयरलाइन क्या खास करेगी

शंख एयर उत्तर प्रदेश आधारित एयरलाइन है, जो 2026 की शुरुआत में उड़ान भर सकती है। इसका लक्ष्य अगले तीन साल में 20-25 विमान जोड़ना है।
अलहिंद एयर, केरल की अलहिंद ग्रुप की पहल है, जो लो-कॉस्ट और रीजनल फ्लाइट्स पर फोकस करेगी ताकि आम आदमी भी सस्ती हवाई यात्रा कर सके।
फ्लाई एक्सप्रेस सिर्फ पैसेंजर ही नहीं, बल्कि एयर कार्गो सर्विस पर भी ध्यान देगी, जिससे घरेलू लॉजिस्टिक्स सेक्टर को मजबूती मिलेगी।

For Feedback - feedback@example.com
Home Icon Home E-Paper Icon E-Paper Facebook Icon Facebook Google News Icon Google News