IND vs SA: भारत और दक्षिण अफ्रीका के बीच कोलकाता टेस्ट में टीम इंडिया के कप्तान शुभमन गिल चोटिल हो गए हैं. गिल की गर्दन में दर्द की शिकायत के बाद उन्हें मैदान छोड़ना पड़ा और अब उन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया है. फैंस की टेंशन अब इस बात को लेकर है कि क्या वह दूसरे पारी में बल्लेबाजी कर पाएंगे या नहीं.
कैसे लगी शुभमन गिल को चोट
कोलकाता टेस्ट की पहली पारी में टीम इंडिया मुश्किल में थी और इसी दौरान शुभमन गिल क्रीज पर पहुंचे. उन्होंने सिर्फ तीन गेंदें खेलीं और एक चौका लगाने के बाद अचानक गर्दन में तेज दर्द महसूस किया. फिजियो तुरंत मैदान पर आए और मेडिकल बातचीत के बाद गिल रिटायर हर्ट होकर मैदान से बाहर चले गए.
शुभमन गिल को क्यों ले जाया गया अस्पताल
टाइम्स ऑफ इंडिया की रिपोर्ट के मुताबिक, शुभमन गिल की गर्दन में दर्द लगातार बढ़ रहा था. दर्द कम नहीं होने पर उन्हें कोलकाता के एक अस्पताल ले जाया गया, जहां उनकी गर्दन का स्कैन किया गया. गिल जब स्टेडियम से बाहर रवाना हुए तो उन्होंने गर्दन पर सपोर्ट ब्रेस पहन रखा था. BCCI की मेडिकल टीम रिपोर्ट का इंतजार कर रही है.
मेडिकल ऑब्जर्वेशन में रहेंगे शुभमन गिल
सूत्रों के मुताबिक, शुभमन गिल को रातभर मेडिकल ऑब्जर्वेशन में रखा जा सकता है. स्कैन रिपोर्ट के आधार पर फैसला होगा कि वह दोबारा मैदान पर उतर सकेंगे या नहीं. गिल टीम इंडिया की बल्लेबाजी लाइनअप में सबसे अहम भूमिका निभाने वाले खिलाड़ी हैं और उनका फिट रहना भारत के लिए बेहद जरूरी है.
तीसरे दिन का खेल होगा बेहद रोमांचक
कोलकाता टेस्ट मुकाबले का नतीजा तीसरे दिन ही आने की पूरी उम्मीद है. पिच पर गेंदबाजों का दबदबा है और अभी तक कोई भी बल्लेबाज पचासा तक नहीं पहुंच सका है. ऐसे में शुभमन गिल की उपलब्धता भारत के लिए मैच का पासा पलट सकती है. फैंस और टीम मैनेजमेंट दोनों ही उनकी जल्द रिकवरी की दुआ कर रहे हैं.
Read Also:IND vs SA BCCI ने दी शुभमन गिल की चोट पर बड़ी अपडेट, बताया कब लौटेंगे मैदान में
क्या खेल पाएंगे दूसरी पारी में
फिलहाल स्कैन रिपोर्ट का इंतजार है. यदि गिल की गर्दन में सूजन या गंभीर जकड़न पाई जाती है, तो उन्हें आराम की सलाह दी जा सकती है. लेकिन अगर मेडिकल टीम स्थिति को नियंत्रित मानती है, तो शुभमन गिल दूसरे पारी में मैदान पर लौट सकते हैं. आने वाले कुछ घंटे टीम इंडिया के लिए बेहद महत्वपूर्ण रहेंगे.




