IND vs SA: भारत और साउथ अफ्रीका के बीच खेले जा रहे दो मैचों की टेस्ट सीरीज का दूसरा मुकाबला 22 नवंबर से गुवाहाटी के बारसापारा स्टेडियम में शुरू हुआ. मैच के पहले दिन टीम इंडिया की शुरुआत अच्छी नहीं रही. शुरुआती दो सेशन पूरी तरह साउथ अफ्रीका के नाम रहे. भारतीय टीम के तीन खिलाड़ी पूरी तरह फ्लॉप साबित हुए और टीम को मुश्किल में डाल दिया.
KL राहुल से हुई बड़ी चूक
मैच के पहले दिन सबसे बड़ी गलती केएल राहुल से हुई. उन्होंने एक बिल्कुल आसान कैच छोड़कर टीम इंडिया का नुकसान कराया. इस ड्रॉप कैच का फायदा उठाते हुए अफ्रीकी बल्लेबाजों ने शुरुआत में रन जोड़ लिए. राहुल के इस गलती से मैच का रुख बदला और टीम इंडिया दबाव में नजर आई.
नितीश कुमार रेड्डी और वाशिंगटन सुंदर भी रहे बेअसर
तेज गेंदबाज नितीश कुमार रेड्डी भी अपने चार ओवर में बिना विकेट लिए 21 रन दे बैठे. उनकी गेंदबाजी में न तो धार दिखी और न ही साउथ अफ्रीका पर कोई दबाव बना. वहीं ऑफ स्पिनर वाशिंगटन सुंदर ने 14 ओवर में 36 रन खर्च किए और उन्हें भी एक भी विकेट नहीं मिला. इन दोनों गेंदबाजों के फीके प्रदर्शन के कारण साउथ अफ्रीका ने शुरुआती सेशनों में मजबूत पकड़ बना ली.
कुलदीप यादव ने बदला मैच का पूरा मूड
टीम इंडिया की असली वापसी तीसरे सेशन में हुई और इसके हीरो रहे कुलदीप यादव. जैसे ही उन्होंने गेंद हाथ में ली, साउथ अफ्रीकी बल्लेबाजी लाइनअप में हलचल मच गई. कुलदीप ने शानदार स्पिन का कमाल दिखाते हुए 17 ओवर में 48 रन देकर 3 विकेट झटके. उनकी गेंदबाजी ने मैच का पूरा मोमेंटम भारत की तरफ मोड़ दिया.
पहले दिन का स्कोर और भारतीय गेंदबाजों का प्रदर्शन
पहले दिन का खेल खत्म होने तक साउथ अफ्रीका ने 81.5 ओवर में 247 रन पर छह विकेट खो दिए. कुलदीप यादव के अलावा जसप्रीत बुमराह, मोहम्मद सिराज और रवींद्र जडेजा ने एक-एक विकेट हासिल किया. जहां शुरुआती सेशनों में अफ्रीका हावी रहा, वहीं आखिरी सेशन में भारतीय गेंदबाजों ने दमदार वापसी करते हुए मैच को रोमांचक मोड़ पर ला खड़ा किया.
गुवाहाटी टेस्ट का पहला दिन उतार-चढ़ाव से भरा रहा, लेकिन कुलदीप यादव की शानदार गेंदबाजी ने टीम इंडिया को मजबूती से मैच में बनाए रखा.





