तस्करी करने वाले दो आरोपियों को किया गिरफ्तार
बैतूल-बैतूल शहर में आए दिन अवैध हथियार पकड़े जा रहे हैं ।गंज पुलिस ने फिर अवैध पिस्टल और जिंदा कारतूस पकड़े हैं। इस मामले में हथियारों की तस्करी करने वाली दो आरोपियों को गिरफ्तार किया गया है। पुलिस अधीक्षक महोदय निश्चल एन. झारिया के निर्देशानुसार शहर में सघन चैकिंग एवं असामाजिक तत्वों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई करने के लिए थाना गंज पुलिस ने 2 अवैध देशी पिस्टल और 2 जिंदा कारतूस बरामद किए हैं।
गंज टी आई रविकांत डेहरिया ने बताया की 25 सितंबर की रात को मुखबिर द्वारा सूचना मिली कि रैन बसेरा चौक और पीडब्ल्यूडी कॉलोनी गंज में दो व्यक्ति अवैध पिस्टल और कारतूस बेचने की फिराक में घूम रहे हैं। सूचना पर थाना गंज पुलिस ने 02 अलग-अलग टीमों का गठन कर रेड कार्रवाई की।
रेड के दौरान आरोपी आशिक़ उर्फ गोलु शाह (33 वर्ष, निवासी आजाद वार्ड बैतूल) के कब्जे से एक देशी पिस्टल (मैग्जीन लगी हुई) और एक जिंदा कारतूस बरामद किया गया। वहीं, दूसरे आरोपी इरशाद उर्फ चीनी (38 वर्ष, निवासी गोंविंद कॉलोनी आमला) के पास से एक सिल्वर रंग की देशी पिस्टल और एक जिंदा कारतूस जप्त किया गया।
आरोपियों के खिलाफ थाना गंज में अपराध क्रमांक 346/24 और 347/24 धारा 25, 27 आर्म्स एक्ट के तहत मामला दर्ज कर लिया गया। उन्हें विधिवत गिरफ्तार कर माननीय न्यायालय में पेश किया गया।विवेचना के दौरान आरोपियों ने बताया कि ये पिस्टल और जिंदा कारतूस बैतूल शहर से खरीदे गए थे और बेचने के लिए बाहर जा रहे थे। पुलिस ने अन्य तस्करों की तलाश शुरू कर दी है और जल्द ही गिरफ्तारियां की जाएंगी।
इस कार्यवाही में निरीक्षक रविकान्त डेहरिया, उनि रणधीरसिंह राजपूत, सउनि सुरेश शाक्य, सउनि जीपी बिल्लोरे, सउनि किषोरीलाल सल्लाम, प्रआर मयुर, आर मंतराम, आर अनिरूद्ध, आर नवीन, और आर नरेंद्र धुर्वे की विशेष भूमिका रही।