Hyundai की नई एसयूवी Tata Punch को दौड़ाएगी अपने पीछे, धाक्कड़ Look और तगड़े फीचर्स के साथ मिल रही सस्ते में

By
On:
Follow Us

Hyundai की नई एसयूवी: Hyundai की नई एसयूवी Tata Punch को दौड़ाएगी अपने पीछे, धाक्कड़ Look और तगड़े फीचर्स के साथ मिल रही सस्ते में जी हां दरअसल आपको बता दें कि Hyundai जल्द ही अपनी एक धांसू SUV को भारतीय मार्केट में लॉन्च करने जा रही है. साथ ही ऐसा माना जा रहा है कि ये कार Tata Punch को सीधी टक्कर देने में सक्षम होगी. हालांकि कंपनी ने अभी तक इसकी कीमत से पर्दा नहीं उठाया है. लेकिन एक्सपर्ट्स कि मानें तो कंपनी इसे बेहद ही सस्ती कीमत में मार्केट में उतार सकती है.हुंडई के लिए अक्टूबर 2022 सेल्स के लिहाज से शानदार रहा। कंपनी को बीते महीने सालाना आधार पर 30% की ग्रोथ मिली। SUV सेगमेंट में हुंडई काफी मजबूत हुई है। क्रेटा के साथ उसकी कॉम्पैक्ट SUV वेन्यू भी लोगों को पसंद आ रही है। ऐसे में कंपनी इस सेगमेंट में अपने पोर्टफोलियो को बढ़ाने के लिए एक नई मिनी SUV लॉन्च करने वाली है। रिपोर्ट्स के मुताबिक, इस SUV पर हुंडई 2017-2017 से काम कर रही है। अब इसे फाइनल करने का समय आ गया है। माना जा रहा है कि इस मिनी SUV से 2023 में पर्दा उठ जाएगा। ये कंपनी की एंट्री लेवल SUV भी होगी। भारतीय बाजार में इसका सीधा मुकाबला टाटा पंच से होगा।

Hyundai की नई एसयूवी Tata Punch को दौड़ाएगी अपने पीछे Hyundai’s new SUV will drive the Tata Punch behind it

Hyundai की नई एसयूवी Tata Punch को दौड़ाएगी अपने पीछे, धाक्कड़ Look और तगड़े फीचर्स के साथ मिल रही सस्ते में

ऐसी होगी Hyundai की नई SUV This is how Hyundai’s new SUV will be
आपको बता दें कि शुरुआत में इस कार का कॉन्सेप्ट वर्जन लॉन्च किया जाएगा, जो प्रोडक्शन वर्जन का काफी क्लोज वर्जन हो सकता है. जल्द ही यह रोड पर भी दौड़ती नजर आ सकती है. हालांकि अभी तक कंपनी ने इसके बारे में कोई ऑफिशियल टाइम लाइन का जिक्र किया गया है.Hyundai फाइव सीटर एसयूवी कार में कई अच्छे फीचर्स और बेहतर स्पेस उपलब्ध कराएगी. हालांकि अभी इस कार के बारे में कई लीक्स सामने आने बाकी हैं. इसीलिए अगर आप भी कोई बेहतरीन कार लेने कि सोच रहे हैं तो हुंडई की आने वाली ये धाकड़ कार आपके लिए एक बेस्ट ऑप्शन साबित हो सकती है.साथ ही आपको बता दें कि इस कार को खरीदने के लिए कंपनी से जुड़ी बैंक आपको एक जबरदस्त फाइनेंस प्लान भी ऑफर कर सकती है. इसके साथ ही आपको बता दें कि इस कार का लुक भी बेहद स्टाइलिश और जबरदस्त हो सकता है. कार को कंपनी काफी सुरक्षित बनाएगी और इसमें 6 एयरबैग मिलने की भी उम्मीद लगाई जा रही है.Hyundai की नई एसयूवी Tata Punch को दौड़ाएगी अपने पीछे, धाक्कड़ Look और तगड़े फीचर्स के साथ मिल रही सस्ते में

Read Also: Maruti Suzuki Ertiga Car | अपने सेगमेंट में सबसे ज्यादा बिकने वाली कार बनी ये गाड़ी, 7 सीटर के साथ मिलता है 26KM का माइलेज  

धाक्कड़ Look और तगड़े फीचर्स के साथ मिल रही सस्ते में Cheap look and strong features

पंच से लंबी होगी हुंडई Ai3 CUV Hyundai Ai3 CUV will be longer than Punch
हुंडई की इस एंट्री लेवल SUV को Ai3 CUV (कॉम्पैक्ट यूटिलिटी व्हीकल) माना जा रहा है। इसे हुंडई ग्रैंड i10 निओस प्लेटफॉर्म पर तैयार किया जा रहा है। इस प्लेटफॉर्म पर कंपनी न्यू कैस्पर माइक्रो SUV भी लॉन्च कर चुकी है। कैस्पर का लंबाई 3,595mm और चौड़ाई 3,995mm है। जबकि टाटा पंच की लंबाई 3,827mm है। माना जा रहा है कि न्यू SUV को कंपनी अपने सेगमेंट में सबसे कम कीमत के साथ उतार सकती है। जिसके बाद इसका मुकाबला भारतीय बाजार में पहले से मौजूद टाटा पंच, रेनो काइगर और निसान मैग्नाइट से होगा। Hyundai की नई एसयूवी Tata Punch को दौड़ाएगी अपने पीछे, धाक्कड़ Look और तगड़े फीचर्स के साथ मिल रही सस्ते में

Hyundai की नई एसयूवी Tata Punch को दौड़ाएगी अपने पीछे Hyundai’s new SUV will drive the Tata Punch behind it

Hyundai की नई एसयूवी Tata Punch को दौड़ाएगी अपने पीछे Hyundai’s new SUV will drive the Tata Punch behind it

हुंडई Ai3 CUV का इंजन और ट्रांसमिशन Engine and Transmission of Hyundai Ai3 CUV
हुंडई Ai3 CUV में 1.2-लीटर पेट्रोल मोटर का इस्तेमाल करेगी, जो i10 निओस और ऑरा में भी मिलता है। यह 6,000 आरपीएम पर 83 पीएस की मैक्सिमम पावर और 4,000 आरपीएम पर 114 एनएम का पीक टॉर्क जेनरेट करता है। ट्रांसमिशन ऑप्शन में 5-स्पीड मैनुअल और स्मार्ट ऑटो AMT शामिल हैं। i10 निओस में 1.0-लीटर टर्बो पेट्रोल मोटर भी है जो 100 PS और 172 Nm बनाती है। इसे 5-स्पीड मैनुअल ट्रांसमिशन से जोड़ा गया है। तेजी से बढ़ते इस सेगमेंट में हुंडई Ai3 CUV बेहतर प्रदर्शन कर सकती है। पिछले 2 सालों से एंट्री-लेवल SUV सेगमेंट में हर महीने औसत बिक्री करीब 20 हजार यूनिट तक पहुंच गई है। टाटा पंच के अलावा पंच के अलावा इस सेगमेंट में सिट्रोन C3, निसान मैग्नाइट और रेनो काइगर शामिल हैं। Hyundai की नई एसयूवी Tata Punch को दौड़ाएगी अपने पीछे, धाक्कड़ Look और तगड़े फीचर्स के साथ मिल रही सस्ते में

Leave a Comment