HometrendingHosh uda dega ye samosa : देखा नहीं होगा इतना बड़ा समोसा,...

Hosh uda dega ye samosa : देखा नहीं होगा इतना बड़ा समोसा, वीडियो हो रहा वायरल

{Hosh uda dega ye samosa} सोशल मीडिया पर कब क्या वायरल हो जाए कुछ कह नहीं सकते अक्सर हमें इंटरनेट पर कुछ ना कुछ अतरंगी देखने को मिलता है। फिर वो कुछ भी हो सकता हैं अब बात करें अब अभी की तो इन दिनों सोशल मीडिया पर समोसा छाया हुआ है। समोसा तो आप सभी ने खाया ही होगा लेकिन ऐसा क्या ख़ास है इस समोसे मे जो ये इतना वायरल हो गया आइए जानते हैं।

इस वीडियो में एक बेहद विशाल साइज के समोसे को देखा जा सकता है. इस सोमोसे के साथ दो बड़े-बड़े कटोरों में लाल वाली मीठी चटनी और हरी वाली खट्टी चटनी भी रखी हुई है. इसके सामने खड़ी लड़की ने वीडियो में सबके होश ही उड़ा दिए

चाकू से काटना पड़ा समोसा

इस वीडियो में लड़की ने समोसे को खाने के लिए एक बड़े से चाकू से काटना शुरू किया. लड़की के चेहरे से मुस्कुराहट और आंखों से समोसा खाने का लालच जा ही नहीं रहा था. लड़की ने समोसे का बड़ा सा हिस्सा काटकर लोगों को दिखाया. पहले तो लोगों को अपनी आंखों पर यकीन ही नहीं हो रहा था।

वायरल हो रहा वीडियो

दरअसल ये लड़की फूड ब्लॉगर है और ऐसे ही अतरंगी खाने की चीजों के फोटोज और वीडियोज शेयर करती रहती है. इस वीडियो को अब तक 20 मिलियन से भी ज्यादा लोग देख चुके हैं. इतना ही नहीं 4 लाख से ज्यादा लोगों ने वीडियो को लाइक भी किया है.

Source – Internet

RELATED ARTICLES

Most Popular