Search E-Paper WhatsApp

Honda Activa Electric Scooter : मार्केट में आने वाली है Honda की Activa का इलेक्ट्रिक मॉडल, खुद कम्पनी ने किया कन्फर्म  

By
On:

Honda Activa Electric Scooter – भारत में अगर कोई भी दो पहिया स्कूटी लेने का मन बनाता है तो उसके मन में सबसे पहला ख्याल एक्टिवा का आता है। आज कल देश में हर गाडी की कंपनी अपनी गाड़ियों को इलेक्ट्रिक कलेवर में लांच कर रही है ऐसे में सभी को इंतजार है की उनकी सबसे पसंदीदा हौंडा एक्टिवा कब इलेक्ट्रिक अंदाज में लॉन्च होगी। तो अब आपका इंतजार ख़त्म होने वाला है क्यूंकि कंपनी ने अपने सबसे ज्यादा पसंद किये जाने वाले स्कूटर एक्टिवा को इलेक्ट्रिक अंदाज में लांच करने की तैयारी में है। 

बढ़ रहा इलेक्ट्रिक गाड़ियों का चलन(Honda Activa Electric Scooter

भारत में स्कूटी में इलेक्ट्रिक स्कूटी काफी चलन में बढ़ रही है. झट से चार्ज हो जाने और सैकड़ों किलोमीटर के रेंज के साथ लोग किफायती यात्रा का फायदा ले रहे हैं. नए ब्रांड के द्वारा इलेक्ट्रिक स्कूटी लॉन्च किए जाने की वजह से अभी मार्केट में वैसा रिस्पांस नहीं मिल पाया है जैसा मौजूदा ब्रांड के गाड़ियों का है.

एक्टिवा अब इलेक्ट्रिक अंदाज में (Honda Activa Electric Scooter)

भारत के एक भरोसेमंद दोपहिया वाहन कंपनी होंडा ने यह कंफर्म कर दिया है कि वह अपना सबसे एक सफल गाड़ी होंडा एक्टिवा का इलेक्ट्रिक स्कूटी अगले महीने नवंबर में लांच करने जा रही है. आपको बताते चलें होंडा एक्टिवा भारत में सबसे ज्यादा बिकने वाले दो पहिए स्कूटी में से एक है.

क्या होगी कीमत कितनी होगी रेंज(Honda Activa Electric Scooter

गाड़ी के कीमत और रेंज की बात करें तो होंडा एक्टिवा महज 70000 रुपए से 80000 रुपए के बीच में लांच होने जा रही है और इसका रेंज 120 किलोमीटर से लेकर 160 किलोमीटर तक के बीच में होगा.

सब्सिडी का उठा सकते है लाभ(Honda Activa Electric Scooter)  

वही इस इलेक्ट्रिक स्कूटर को खरीदना दिल्ली हरियाणा और गुजरात जैसे राज्यों में राज्य सरकार और केंद्र सरकार के द्वारा दिए जाने वाले सब्सिडी के कारण खरीदना अन्य राज्यों के मुकाबले सस्ता रहेगा.

Source – Internet 

For Feedback - feedback@example.com

Leave a Comment

Home Icon Home E-Paper Icon E-Paper Facebook Icon Facebook Google News Icon Google News