HometrendingHiran Aur Car Ka Accident - कार ने मारी टक्कर तो घायल...

Hiran Aur Car Ka Accident – कार ने मारी टक्कर तो घायल हुआ हिरण 

मुलताई – Hiran Aur Car Ka Accident – छिंदवाड़ा हाईवे पर बुकाखेड़ी पुलिया पर एक अज्ञात कार ने एक हिरण को टक्कर मार दी, जिससे वह बुरी तरह घायल हो गया। बीती रात हुई दुर्घटना के बाद राहगीरों ने हिरण को मुलताई के पशु चिकित्सालय पहुंचाया एवं वन विभाग के हवाले किया है।

Hiran Aur Car Ka Accident – कार ने मारी टक्कर तो घायल हुआ हिरण 

वन विभाग द्वारा हिरण का उपचार करवाने के बाद उसे देखरेख में रखा गया है एवं स्वस्थ होने पर उसे जंगल में छोड़ दिया जाएगा। बताया जा रहा है कि बीती रात बुख़ाखेड़ी पुलिया पर लोगों को एक हिरण घायल अवस्था में पड़ा हुआ दिखाई दिया।

Hiran Aur Car Ka Accident – कार ने मारी टक्कर तो घायल हुआ हिरण 

जिसके बाद लोगों ने मोटरसाइकिल से हिरण को मुलताई के पशु चिकित्सालय लाया एवं वन विभाग के अधिकारियों को इसकी सूचना दी, सूचना पाकर वन विभाग के अधिकारी अस्पताल पहुंचे एवं हिरण का इलाज करवाया। बताया जा रहा है कि हिरण के पैर में चोट आई है फिलहाल विभाग में रखा गया है एवं स्वस्थ होने पर उसे जंगल में छोड़ दिया जाएगा।

RELATED ARTICLES

Most Popular