Kheti Kisani News – आलू की अधिक पैदावार देने वाली किस्मे, जाने आलू की खेती से इतनी होती आय,

By
On:
Follow Us

Kheti Kisani News – आलू की अधिक पैदावार देने वाली किस्मे, जाने आलू की खेती से इतनी होती आय,

Kheti Kisani News – आलू की अधिक पैदावार देने वाली किस्मे, जाने आलू की खेती से इतनी होती आय, आलू को सब जानते ही होंगे और आलू का उपयोग घर में सब्जियों के रूप में प्रमुख रूप से किया जाता है. सब्जी के अलावा आलू के इस्तेमाल से अनेक प्रकार की खाने की चीज़े बनाई जाती है, जिसमे वड़ापाव, आलू भरी कचौड़ी, चिप्स, टिक्की आदि, जिस वजह से बाजार में आलू की मांग भी बनी रहती है, इस लिए इसे मुनाफे वाली खेती भी कहते है।

ये भी पढ़े – Tractor ka Jugaad – शख्स ने गजब के जुगाड़ से कम कीमत में बनाया मिनी ट्रेक्टर, देख उड़ जायगे होश,

आलू की अधिक पैदावार देने वाली किस्मे

हम आपको बता दे की आलू की खेती के लिए अच्छी खेती के लिए उन्नत किस्मों का उपयोग कर लाखों रुपये कमा सकते है, आप अगर अच्छी और अधिक पैदावार देने वाली किस्मो के बारे में बात करे तो उनके नाम कुफरी अलंकार, कुफरी पुखराज, कुफरी अशोका, कुफरी चंद्रमुखी, कुफरी जवाहर ये सब फसल जल्दी से पककर तैयार हो जाती है ये 80 से 100 दिनों में पककर तैयार हो जाती है, यह किस्मे अधिक पैदावार के लिए जानी जाती है. इसी प्रकार से किसानो को काफी मुनाफा होता है।

आलू की खेती के बारे में

हम आपको बता दे की इस खेती से लाखों का मुआफ़ा हों सकता है, आलू की खेती पंक्तियो में की जाती है. पंक्तियों से पंक्तियों के बीच में 50 सेंटीमीटर का अंतर और पौधों से पौधों में 20 से 25 सेमी की दूरी रखनी चाहिए. और आलू की खेती के लिए जल की निकासी अच्छी होनी चाहिए, साथ ही समय समय पर उर्वरक, सिचाई और खरपतवारो के लिए निदाई गुड़ाई आवशयक है।

ये भी पढ़े – Sanp Ka Video – केले और सांप का पहचनना पड़ा मुश्किल, सरे लोग देख हो गए कंफ्यूज,

आलू की खेती से इतनी होती है आय

इस खेती से कमाई की बात करे तो आपको बता दे की इस खेती के लिए बहुत ही अच्छा खासा मुनाफा हो सकता है, आलू की खेती से कमाई की अगर हम बात करे तो इसका बाजार भाव 10 से लेकर 30 रु प्रतिकिलो तक रहता है ऐसे में इसकी खेती से अच्छी कमाई की जा सकती है. हालांकि कभी कभी इसका बाजार भाव इससे भी अधिक देखने को मिल सकता है।