धनतेरस के दो दिन पहले Hero Xoom 125R से उठा पर्दा, इन स्कूटरो को देगी टक्कर, जानिए कीमत,
Hero Xoom 125R – इस कंपनी ने EICMA 2023 मोटरसाइकिल शो में नए Xoom 125R स्पोर्टी स्कूटर को पेश किया है। नया Xoom 125R अपने सेगमेंट में अधिक परफॉरमेंस के साथ जबरदस्त फीचर्स और तकनीक प्रदान करता है। कंपनी के ये नई पेशकश भारतीय बाजार में पहले से मौजूद TVS NTorq 125 और Aprilia SR125 जैसे स्पोर्टी 125 सीसी स्कूटरों को टक्कर देगी।
ये भी पढ़े – 1.45 लाख की भारी छूट पर Jeep Compass और Meridian इस दिवाली लाये घर, देती है दमदार माइलेज,
Hero Xoom 125R का डिजाइन
नया हीरो ज़म 125 आर 14 इंच के अलॉय व्हील और पूरे व्हीकल में सेक्योंशियल टर्न इंडिकेटर्स व ऑल-एलईडी लाइटिंग के साथ आएगा। मॉडल में ब्लूटूथ कनेक्टिविटी के माध्यम से टर्न-बाय-टर्न नेविगेशन के साथ एक ऑल-डिजिटल इंस्ट्रूमेंट कंसोल मिलेगा। कंपनी का कहना है कि Xoom 125R का डिजाइन बाज की उड़ान से प्रेरित हैं।
ये भी पढ़े – Bikes Under 2 Lakhs – दमदार माइलेज के साथ 2 लाख के अंदर पाए ये तीन धाकड़ मोटरसाइकिलें,
Hero Xoom 125R का इंजन
आगामी हीरो जूम 125आर को पावर देने के लिए नया 125 सीसी इंजन दिया जाएगा। मौजूदा मॉडल की तुलना में ये काफी पावरफुल होने वाला है। इसके अलावा कंपनी ने इंजन के बारे में कोई आधिकारिक जानकारी नहीं दी है और इसकी लॉन्च टाइमलाइन अभी तक नहीं घोषित की गई है।