Hero Super Splendor X-tec:- 125cc सेगमेंट में ग्राहकों की पहली पसंद बनी Hero की ये Stylish बाइक, 68 kmpl माइलेज के साथ कीमत इत्तु सी…, Hero कंपनी ने भारतीय मार्केट में अपनी काबिलियत से काफी नाम कमाया है जिसके चलते इसकी बाइक्स की डिमांड काफी ज्यादा बढ़ गई है. ऐसे में आज के जनरेशन के लोग भी Hero की गाड़ी लेना पसंद कर रहे है। ऐसे में मार्केट में 125CC सेगमेंट की बाइक्स की डिमांड बढ़ गयी है जिसके चलते Hero ने Super Splendor का Xtec मॉडल मार्केट में पेश किया है। आइए जानते है इसके इंजन से लेकर फीचर्स तक पूरी डिटेल।
ये भी पढ़े- 26 kmpl के दमदार माइलेज के साथ घूमे अपनी बड़ी फैमिली लेकर, जाने कीमत के साथ इसके फीचर्स
Hero Super Splendor X-tec- Look & Design
Hero ने मार्केट में अपनी अच्छी पकड़ बना ली है। मार्केट में सबसे ज्यादा बिकने वाली बाइक भी Hero की ही है जो Splendor है। ऐसे में कुछ समय पहले कंपनी ने Hero Super Splendor का Xtec मॉडल लांच किया गया था जो लोगो को बेहद ही ज्यादा पसंद आया। ऐसे में इसके लुक और भी स्टाइलिश बनाने के लिए इसमें थोड़ा DRL लाइट्स का तड़का लगाया है और पुराने मॉडल से और भी ज्यादा स्टाइलिश बनाया गया है।
Hero Super Splendor X-tec- Engine
इंजन पावर की बात करे तो इस बाइक में सिंगल सिलिंडर एयर-कूल्ड 4-Stroke वाला 124.7cc पेट्रोल इंजन दिया गया है जो कि 10.84 PS की अधिकतम पावर और 10.6 Nm का पीक टॉर्क जनरेट करने में सक्षम है। इस बाइक के इंजन को 5-स्पीड मैन्युअल गियर बॉक्स ऑप्शन के साथ जोड़ा गया है।
ये भी पढ़े- Bajaj Pulsar NS125 – तगड़े अपडेट के साथ लॉन्च हुई Bajaj की नई Pulsar NS125, देखे पूरी डिटेल्स,
Hero Super Splendor X-tec- Mileage
Hero Super Splendor X-tec के माइलेज की बात करे तो यह बाइक एक लीटर पेट्रोल में 68 kmpl का माइलेज देती है। इस बाइक में 12 लीटर कैपेसिटी वाला फ्यूल टैंक भी मिलता है। इस बाइक का कुल वजन 122 kg के आसपास है।
Hero Super Splendor X-tec- Features
Hero Super Splendor Xtec के फीचर्स की बात करे तो इसमें फुल्ली डिजिटल इंस्ट्रूमेंट कंसोल, मिस्ड कॉल & SMS अलर्ट, डिजिटल ओडोमीटर, फंक्शन इंडिकेटर, पोजीशन लैंप, साइड-स्टैंड इंजन कट ऑफ, रियल टाइम माइलेज, फ्रंट व्हील डिस्क ब्रेक और रियर व्हील ड्रम ब्रेक जैसे फीचर्स देखने को मिल जाते है।
Hero Super Splendor X-tec-Price
Hero Super Splendor Xtec की कीमत की बात करे तो इसकी शुरुवाती कीमत ₹ 85,161 रूपए एक्स शोरूम रखी गई है। इसके अलावा इसमें आपको Gloss Black, Candy Blazing Red,मैट एक्सिस ग्रे जैसे आकर्षक कलर ऑप्शन देखने को मिल जाते है।
2 thoughts on “125cc सेगमेंट में ग्राहकों की पहली पसंद बनी Hero की ये Stylish बाइक, 68 kmpl माइलेज के साथ कीमत इत्तु सी…”
Comments are closed.