Harley Davidson X440: हार्ले डेविडसन का नया x440 मॉडल को ग्लोबल सहित भारत में भी लॉन्च कर दिया गया है। यह ब्रांड की सबसे किफायती बाइक होने वाली है। इसके तीन वेरिएंट्स भारतीय बाजार में बेचे जाएंगे। इसकी शुरुआती कीमत 2.29 लाख रुपए है। हार्ले ने इसे हीरो मोटो कॉर्प के सहयोग से भारतीय मार्केट में उतारा है। इसके डिजाइन में भी हीरो ने काफी ज्यादा मदद की है। हीरो मोटोकॉर्प के पास ही भारत में इसके निर्माण और वितरण की जिम्मेदारी है। Harley Davidson X440 का कुछ स्टाइलिंग डिटेल्स हार्ले डेविडसन XR1200 से लिया गया है। इस बाइक को पूरी रेट्रो फील के साथ लांच किया गया है।
- यह भी पढ़े – Hyundai Cars पर इस महीने मिल धमाकेदार छूट, जानिए पूरी डटिल कहीं गवा न दे ये सुनहरा मौका,
इसमें राउंड शेप हेडलैंप और टियर ड्रॉप टैंक दिया गया है। इसमें मॉडर्न फीचर्स जैसे की एलइडी लाइटिंग एलसीडी इंस्ट्रूमेंट कंट्रोल के साथ कई और चीज़ें दी गई है। यह बाइक काफी मजबूत है और उसमें आपको एलॉय व्हील्स देखने को मिलेंगे। हर्ले ने अपने इस नई किफायती बाइक में 398 सीसी का सिंगल सिलेंडर एयर और ऑयल कूल इंजन ऑफर किया है। यह इंजन अपने पीक पर 27 बीएचपी का पावर और 38 न्यूटन मीटर का टॉर्क जनरेट करती है।
इस बाइक के सस्पेंशन के लिए इनवर्टेड फ्रंट फॉक्स और पीछे की तरफ ट्विन शॉक अब्जॉर्बर दिया गया है। इसमें ब्रेकिंग के लिए डुएल चैनल एबीएस के साथ डिस्क ब्रेक दिए गए हैं। इसके फ्रंट में 320 मिलीमीटर का डिस्क ब्रेक मिलता है। यह बाइक ट्रेललिस फ्रेम पर आधारित है और इसमें कॉर्टिस डंपिंग सिस्टम के साथ यूएसडी फ्रंट फॉक्स और प्रीलोड एडजस्टिबिलिटी वाले रेयर ट्विंस शॉक ऑब्जर्वर दिए गए हैं।
- यह भी पढ़े – Car Accident Video – कार की रफ्तार ने उड़ाई तीन लोगों की जानें, वीडियो में देखिये कैसे हुआ ये हादसा ?
यह एक मॉडर्न जमाने की बाइक है जिसे युवा काफी ज्यादा पसंद करेंगे। चीन में भी इसे लॉन्च कर दिया गया है, जहां इसका नाम X350 और एक X500 रखा गया है। भारत में इस बाइक का मुकाबला रॉयल एनफील्ड के साथ होंडा सीबी 350, बेनेली इंपीरियल 400, ट्रायंफ स्पीड 400 जैसी बाइक से होने वाला है।