HometrendingHanuman Ji Ka Video - आसमान उड़ते हुए नजर आए हनुमान जी

Hanuman Ji Ka Video – आसमान उड़ते हुए नजर आए हनुमान जी

तकनीक का ये है बेहतर इस्तेमाल 

Hanuman Ji Ka Videoभारत देश में सनातन की एक अलग अलख है यहाँ देवी देवताओं की पूजा अर्चना सच्चे मन की जाती है। ऐसे में भगवान के प्रति श्रद्धा आपको देखने मिल जाएगी। ऐसे में भगवान से जुड़े वीडियो तेजी से सोशल मीडिया पर वायरल हो जाते हैं।

अब ऐसा ही एक वीडियो तेजी से सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है जिसमे देखा जा सकता है की कैसे तकनीक की मदद से हनुमान जी आसमान में उड़ते हुए नजर आ रहे हैं। वीडियो  छत्तीसगढ़ का बताया जा रहा है। लोगों द्वारा आकाश में ड्रोन छोड़ने का अद्भुत दृश्य दिखाया गया है, जिससे भगवान हनुमान की पौराणिक उड़ानों की याद ताजा हो जाती है. हनुमान जी वाले इस ड्रोन (drone) को उड़ते देख ऐसा लग रहा है मानो बजरंगबली जी सच में हवा में उड़ रहे हैं। 

दशहरा पर फिल्माया गया वीडियो | Hanuman Ji Ka Video 

त्योहारों के इस जारी दौर में ये वीडियो अक्टूबर में आयोजित दशहरा समारोह के दौरान कैप्चर किया गया था. इसमें ड्रोन को दिखाया गया है, जिसे हनुमान की दिव्य आकृति के अनुसार आकार दिया गया है, जो आकाश में खूबसूरती से उड़ रहा है, जैसे कि नीचे के लोगों को आशीर्वाद दे रहे हो। 

पहले भी देखा गया ऐसा वीडियो | Hanuman Ji Ka Video 

यह पहली बार नहीं है जब किसी ने प्रौद्योगिकी के साथ धर्म और विश्वास को जोड़ना चाहा है. नौ साल पहले, एक और हनुमान ड्रोन का ऐसा ही अद्भुत नजारा लुधियाना के आसमान में भी दिखा था, जहां स्थानीय लोग भी इस अनोखी घटना से मंत्रमुग्ध थे। 

Source – Internet 
RELATED ARTICLES

Most Popular