बिना हथोड़े के भी आसानी से आ सकते हैं बाहर
Smart Car Hacks – होनी अनहोनी बता कर नहीं आती हैं आज कल कई ऐसे मामले देखने मिलते हैं जिसमे अचानक कार में आग लग जाती है और दरवाजे लॉक हो जाते हैं ऐसे में आप अपनी गाड़ी में हथोड़ा रखते हैं तो आप शीशा तोड़ कर बाहर आ सकते हैं लेकिन अगर आपकी गाडी में ऐसा कुछ नहीं है तो आप कुछ आसान ट्रिक से कार में मौजूद साइड वाली विंड शील्ड तोड़ सकते हैं। क्यूंकि फ्रंट विंडशील्ड के मुक़ाबले इसे तोड़ना आसान होता है। और ये सस्ता भी होता है।
कार में रखें इमरजेंसी सेफ्टी हैमर | Smart Car Hacks
आम तौर पर ऐसी स्थिति से निपटने के लिए आप साइड विंडो को तोड़ने के लिए इमरजेंसी सेफ्टी हैमर का इस्तेमाल कर सकते हैं। जो की आसानी से ऑनलाइन अवेलेबल होता है। लेकिन अगर आप मुसीबत मे फंस जाए और आपके पास ये हैमर न हो तो आप इन आसान ट्रिक का इस्तेमाल करके आसानी से बाहर आ सकते हैं।
- ये खबर भी पढ़िए : – Fake Garlic Video – आपकी थाली में तो नहीं चाइना का नकली लहसुन
सीट का हेडरेस्ट
मुसीबत के हालात में सबसे पहले तो आपको घबराना नहीं है आपको अपनी सीट के हेडरेस्ट को बाहर निकालना है और उसके मेटल वाले हिस्से को विंडो के किसी भी किनारे के पास रखकर जोर से प्रेशर लगाना है. अगर ऐसा करने पर एक बार में शीशा नहीं टूटता है तो दोबारा प्रयास करें. इसके अलावा, अगर आप ऐसे प्रेशर नहीं लगा पाते हैं तो उसे जोर से शीशे पर मारे |
सीट बेल्ट का भी कर सकते हैं इस्तेमाल | Smart Car Hacks
इसके अलावा, सीट बेल्ट भी आपके काम आ सकती है. आप सीटबेल्ट के मेटल वाले हिस्से को विंडो तोड़ने के लिए इस्तेमाल कर सकते हैं. इससे भी विंडो के किनारे पर रखकर जोर से प्रेशर लगाना है. हालांकि, हेडरेस्ट के मुकाबले इससे शीशा तोड़ना थोड़ा मुश्किल होगा।
Source – Internet
- ये खबर भी पढ़िए : – Singham Again – रोहित शेट्टी ने अपने अंदाज में दिखाई फिल्म की झलक