पेस्टिसाइड वाले पानी से हो गया था बेहोश
Saanp Ka Video – जब कभी पानी के अंदर कोई बेहोश हो जाता है तो आम तौर CPR दिया जाता है मगर क्या हो अगर किसी सांप को CPR देना हो सुनने में ही ये बड़ा अजीब लगता है लेकिन इन दिनों सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे एक वीडियो ने सबका दिल जीत लिया। क्यूंकि वायरल हो रहे वीडियो में नजर आ रहा है की कैसे एक पुलिस वाला एक बेहोश सांप को अपने मुँह से CPR देकर के होश में लाने की कोशिश कर रहा है। खैर सोशल मीडिया पर वीडियो वायरल होने के बाद में लोगों ने इस पर चिंता जाहिर की है क्यूंकि अगर सांप जेह्रीला हुआ तो ऐसा करना हानिकारक हो सकता है।
पाइप लाइन में फंसा था सांप | Saanp Ka Video
मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार मध्य प्रदेश के नर्मदापुरम में एक आवासीय क्षेत्र में वह सांप एक पाइपलाइन में रेंग रहा था. पाइपलाइन से बाहर नहीं निकाल पाने की स्थिति में कीटनाशक युक्त पानी डाल दिया. हालांकि, सांप बेहोश हो गया और पुलिस ने उसे बाहर निकाल लिया।
- ये खबर भी पढ़िए : – Fake Garlic Video – आपकी थाली में तो नहीं चाइना का नकली लहसुन
सांप को दिया CPR
सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहे इस वीडियो में देखा जा सकता है की कैसे कांस्टेबल जिनका नाम अतुल शर्मा है उन्होंने सांप के मुंह में हवा डालने से पहले उसकी सावधानीपूर्वक जांच कि क्या वह अभी भी जिंदा है. उन्होंने आसपास खड़े लोगों के सुझावों का पालन करते हुए सांप पर पानी भी डाला, जो उसके शरीर से कीटनाशक पानी को धोना चाहते थे. जैसे ही कांस्टेबल अतुल शर्मा ने अपना रेस्क्यू मिशन जारी रखा, सांप ने अपनी पूंछ और सिर हिलाना शुरू कर दिया, जिससे वहां मौजूद भीड़ काफी खुश हुई और उसके लिए तालियां बजाईं।
#Saanp #Saanpkavideo pic.twitter.com/JL7a0Pn4Nf
— Khabarwani Betul (@BetulNews) October 27, 2023
ऐसा करना सही या गलत | Saanp Ka Video
सोशल मीडिया पर जब ये वीडियो सामने आया तो इस पर कई तरह के सवाल उठने लगे की आखिर ऐसा करना सही है या फिर गलत। हालांकि जो कुछ पुलिस वाले ने किया वो काबिले तारीफ है। मगर फिर भी कुछ पशु चिकित्सकों और वाइल्ड लाइफ एक्सपर्ट्स ने उनके इस मैथड की वैधता पर सवाल उठाया और कहा कि सीपीआर सांप में सांस लेने का यह तरीका कारगर नहीं है. इंटरनेट पर वीडियो वायरल हो गया और लोग अभी भी कांस्टेबल की जमकर तारीफ कर रहे हैं।
Source – Internet
- ये खबर भी पढ़िए : – Singham Again – रोहित शेट्टी ने अपने अंदाज में दिखाई फिल्म की झलक