Saanp Ka Video – पुलिस वाले की जिन्दा दिली को स्लैम सांप को दिया CPR

By
Last updated:
Follow Us

पेस्टिसाइड वाले पानी से हो गया था बेहोश 

Saanp Ka Videoजब कभी पानी के अंदर कोई बेहोश हो जाता है तो आम तौर  CPR दिया जाता है मगर क्या हो अगर किसी सांप को CPR देना हो सुनने में ही ये बड़ा अजीब लगता है लेकिन इन दिनों सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे एक वीडियो ने सबका दिल जीत लिया। क्यूंकि वायरल हो रहे वीडियो में नजर आ रहा है की कैसे एक पुलिस वाला एक बेहोश सांप को अपने मुँह से CPR देकर के होश में लाने की कोशिश कर रहा है।  खैर सोशल मीडिया पर वीडियो वायरल होने के बाद में लोगों ने इस पर चिंता जाहिर की है  क्यूंकि अगर सांप जेह्रीला हुआ तो ऐसा करना हानिकारक हो सकता है। 

पाइप लाइन में फंसा था सांप | Saanp Ka Video 

मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार मध्य प्रदेश के नर्मदापुरम में एक आवासीय क्षेत्र में वह सांप एक पाइपलाइन में रेंग रहा था. पाइपलाइन से बाहर नहीं निकाल पाने की स्थिति में कीटनाशक युक्त पानी डाल दिया. हालांकि, सांप बेहोश हो गया और पुलिस ने उसे बाहर निकाल लिया।

सांप को दिया CPR 

सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहे इस वीडियो में देखा जा सकता है की कैसे कांस्टेबल जिनका नाम  अतुल शर्मा है उन्होंने सांप के मुंह में हवा डालने से पहले उसकी सावधानीपूर्वक जांच  कि क्या वह अभी भी जिंदा है. उन्होंने आसपास खड़े लोगों के सुझावों का पालन करते हुए सांप पर पानी भी डाला, जो उसके शरीर से कीटनाशक पानी को धोना चाहते थे. जैसे ही कांस्टेबल अतुल शर्मा ने अपना रेस्क्यू मिशन जारी रखा, सांप ने अपनी पूंछ और सिर हिलाना शुरू कर दिया, जिससे वहां मौजूद भीड़ काफी खुश हुई और उसके लिए तालियां बजाईं। 

ऐसा करना सही या गलत | Saanp Ka Video 

सोशल मीडिया पर जब ये वीडियो सामने आया तो इस पर कई तरह के सवाल  उठने लगे की आखिर ऐसा करना सही है या फिर गलत। हालांकि जो कुछ पुलिस वाले ने किया वो काबिले तारीफ है। मगर फिर भी कुछ पशु चिकित्सकों और वाइल्ड लाइफ एक्सपर्ट्स ने उनके इस मैथड की वैधता पर सवाल उठाया और कहा कि सीपीआर सांप में सांस लेने का यह तरीका कारगर नहीं है. इंटरनेट पर वीडियो वायरल हो गया और लोग अभी भी कांस्टेबल की जमकर तारीफ कर रहे हैं। 

Source – Internet