Jugaad Video – बिना हैंडपंप चलाये पानी निकलने के लिए शख्स लगाया तगड़ा जुगाड़, देखे आप भी हो जाओगे दंग,
ये भी पढ़े – Viral Video – गैस सिलेंडर में आग लागने का वीडियो हुआ वायरल, आग बुझाने के लिए अपनाए सारे पैंतरे,
Jugaad Video – बिना हैंडपंप चलाये पानी निकलने के लिए शख्स लगाया तगड़ा जुगाड़, देखे आप भी हो जाओगे दंग, सोशल मीडिया पर इन दिनों जुगाड़ से जुड़े कई वीडियो लगातार वायरल हो रहे हैं ऐसे में एक दूसरे की देखा सीखी में सब ही अपना इंजीनियर दिमाग लगा कर कुछ न कुछ अविष्कार करने में लगे हुए हैं। अब ये केवल भारत में ही संभव है क्यूंकि यहाँ एक से एक जुगाड़ू भरे हुए हैं , जो की अपनी मेहनत बचाने के लिए अपने जुगाड़ू दिमाग का इस्तेमाल करते हैं। जैसा की आप सभी को पता है की गावं में जब किसी को पानी चाहिए होता है तो वो पास के हैंडपंप पर जाता है और वहां जा कर कई बार हाथों से हैंडपंप चलाने के बाद उससे पानी आता है। लेकिन अब आपको हैंडपम से पानी निकालने के लिए अपने हाथों को कष्ट देने की जरुरत नहीं है बस ये वीडियो से जुगाड़ सीखना है जिसमे एक शख्स से साइकिल के पुर्जो का इस्तेमाल करके ऑटोमैटिक हैंडपंप बना दिया।
ये भी पढ़े – Rare Animal Video | काफी दुर्लभ है नीलगिरी मार्टन नाम का ये जानवर, IAS ने शेयर किया वीडियो
देखे आप भी हो जाओगे दंग
पानी को ऊपर तक लाने के लिए कई बार काफी देर तक हैंडपंप को हाथ से चलाना पड़ता है। इस काम का आसान करने के लिए एक शख्स ने गजब का देसी जुगाड़ निकाला है, जो अब सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. उसने साइकिल के कुछ पुर्जों को लेकर मोटर के जरिए ऐसे जोड़ दिया कि सिर्फ एक बटन दबाने से ही हैंडपंप अपने आप चलने लगेगा और फिर चाहे कितना भी पानी भर लो वो भी बिना हाल लगाए | शख्स ने साइकिल की चेन, पैडल और चेन सॉकेट को यूज करते हुए इलेक्ट्रिक मोटर जोड़ दिया. हैंडल को एक डंडे से ऐसे बांधा कि उसके ऊपर-नीचे होने पर कोई समस्या न हो. इसके बाद जैसे ही वह मोटर बिजली के द्वारा चलाता है तो हैंडपंप से पानी अपने आप निकलने लगता है |
3 thoughts on “Jugaad Video – बिना हैंडपंप चलाये पानी निकलने के लिए शख्स लगाया तगड़ा जुगाड़, देखे आप भी हो जाओगे दंग,”
Comments are closed.