Hair Fall Treatment – लगातार झड़ रहे हैं बाल तो रोज सुबह उठ कर करें ये काम, दिखने लगेगा असर  

Hair Fall Treatmentबाल झड़ने की समस्या आज के समय में सामान्य हो गई है। देखा जाए तो अमूमन हर किसी को इस समस्या का सामना करना पड़ता है। सभी चाहते हैं की उनके बाल सुरक्षित रहे उसके लिए कुछ घरेलु नुस्के है जो कारागार साबित होते हैं। बालों को अगर देखा जाए तो सीधे तौर पर आज के समय का खान पान और वातावरण में मौजूद प्रदूषण सीधा असर पहुंचाता है। आज हम आपको एक ऐसा अचूक उपाए बताने वाले हैं जिससे आपको बालों के झड़ने में राहत मिलने लगेगी। 

सामग्री (Ingredients):(Hair Fall Treatment)

यह चाय बनाने के लिए जिन चीजों की जरूरत होती है वो आपके किचन में आसानी से मिल जाएंगी. बस आपको एक अजवाइन का पौधा अपने घर पर लगाना होगा जिससे आप हर रोज फ्रेश पत्तियों को तोड़कर उससे चाय बना सकें.

  • 3 पत्ती अजवाइन
  • 7 कड़ी पत्ता 
  • 1 छोटी चम्मच जीरा
  • 1 छोटी इलायची
  • बहुत थोड़ा सा अदरक
  • डेढ़ कप पानी

अजवाइन पत्ती की चाय बनाने का तरीका ( Ajwain Leaves Tea Recipe):(Hair Fall Treatment)

  1. सबसे पहले एक पैन में पानी लें और उसे गर्म होने के लिए रख दें.
  2. जब पानी तेज गर्म हो जाए तो उसमें कड़ी पत्ता, जीरा, इलायची, अदरक, अजवाइन की पत्ती डालकर छोड़ दें.
  3. इस पानी को धीमी आंच पर तकरीबन 5-6 मिनट कर पकाएं.
  4. ध्यान रखें कि आपको बर्तन को ढ़कना नहीं है.
  5. जब आपका पानी 1 कप के करीब बचे तब आप इस चाय को छान कर कप में निकाल लें.
  6. घूंट-घूंट करके इस चाय को पिएं.

एक बात जो ध्यान रखनी है हर रोज सुबह खाली पेट इस चाय का सेवन करना है. इसके पहले आपको कुछ भी नहीं खाना पीना है. साथ ही इस चाय को केवल ठंड के मौसम में ही पिएं. गर्मी के मौसम में इस चाय का सेवन बंद कर दें. 

Source – Internet 
*Disclaimer – ऊपर दी गई जानकारी सामान्य जानकारी पर आधारित है और किसी भी तरह के निष्कर्ष पर पहुँचने से पहले किसी विशेष चिकित्षक की सलाह जरूर लेलें* 

Leave a Comment