Google ने एक नया अपडेट किया पेश, अब फ़ोन खो जाने पर तुरंत पता करे कहा है आपका फ़ोन,
Google New Features – भारत और दुनिया भर के लाखों ऐसे लोग है, जो Google के प्रोडक्ट और सर्विसेज का उपयोग करते हैं। बता दें कि कंपनी ने एंड्रॉइड यूजर्स के लिए फाइंड माई डिवाइस फीचर को एक नया अपडेट दिया है। ये अपडेट फाइंड माई डिवाइस के 2. 5 वर्जन को 3.0 में अपग्रेड कर रहा है। इस अपडेट के साथ आपको कुछ नए बदलाव और डिजाइन अपडेट दिखाई देंगे।
यह भी पढ़े – CNG 7 Seater Car – कम बजट में आने वाली ये तीन धाकड़ 7 सीटर CNG कार, मिलेगा 27KM तक का माइलेज,
नए लोगो के साथ आएगा फीचर
-बता दें कि गूगल ने 2023 के शुरुआत महीनों में ही बताया था कि फाइंड माई डिवाइस के वर्जन 3.0 टूल में एक नया लोगो मिलता है।
-नए अपडेट के साथ एंड्रॉइड यूजर्स को नए लोगो को देखने का मौका मिलेगा। इसमें मैप्स पिन लोगो को हटाकर अब एक मॉर्डन लोगो का उपयोग किया जा रहा है।
-इस लोगों में Google के चार रंगो का इस्तेमाल किया गया है। नया लोगो एक रडार की तरह लगता है।

यह भी पढ़े – Diesel, Petrol और EVs मैसे जानिए भारत में किन कारो की सबसे ज्यादा है डिमांड?
जानिए कैसे करे पता
-फाइंड माई डिवाइसेस का अपडेटेड आइकन Google Play Services के बीटा रिलीज में पहली बार दिखाई दिया और अब इसे एंड्रॉइड ऐप्स के लिए भी उपलब्ध कराया जा रहा है।
-फिलहाल इस फीचर को केवल चुनिंदा बीटा टेस्टर्स के लिए उपलब्ध कराया जाएगा।
-हाल ही में, Google ने Android यूजर्स के लिए एक अननोन ट्रैकर अलर्ट फीचर को पेश किया है। इसकी मदद से एंड्रॉइड यूजर को अज्ञात एयरटैग और दूसरे ट्रैकर्स का पता लगाने,उसे ट्रैक या मॉनिटर करने में मदद करेगा।