Search ई-पेपर ई-पेपर WhatsApp

Gold Silver Rate Today: सोना-चांदी ने तोड़े सारे रिकॉर्ड, जानिए आज के ताजा भाव

By
On:

Gold Silver Rate Today: आमतौर पर खर्मास के दौरान शुभ कार्य बंद रहते हैं और सर्राफा बाजार में सुस्ती देखने को मिलती है, लेकिन इस बार नज़ारा बिल्कुल उलटा है। सोने और चांदी के दाम रोज नए रिकॉर्ड बना रहे हैं। MCX पर फरवरी कॉन्ट्रैक्ट वाला सोना ₹360 की तेजी के साथ ₹1,38,245 प्रति 10 ग्राम के ऐतिहासिक स्तर पर पहुंच गया है। वहीं मार्च कॉन्ट्रैक्ट वाली चांदी 1.30% उछलकर ₹2,22,498 प्रति किलो हो गई है।

MCX पर क्यों मचा हड़कंप?

मल्टी कमोडिटी एक्सचेंज (MCX) पर बीते कुछ दिनों से जबरदस्त खरीदारी देखने को मिल रही है। निवेशक लगातार सेफ हेवन यानी सुरक्षित निवेश की ओर भाग रहे हैं। सोना और चांदी दोनों ही महंगाई और वैश्विक अनिश्चितता के दौर में सबसे भरोसेमंद विकल्प माने जाते हैं, इसी वजह से इनमें पैसा तेजी से लग रहा है।

सोना-चांदी महंगे होने की बड़ी वजह

सोने-चांदी की इस बेतहाशा तेजी के पीछे कई कारण हैं। सबसे बड़ा कारण है अमेरिकी फेडरल रिजर्व (Fed) की संभावित ब्याज दर कटौती। बाजार को उम्मीद है कि 2026 में दो बार दरें घट सकती हैं। इसके अलावा डॉलर की कमजोरी और अमेरिका-वेनेजुएला के बीच बढ़ता तनाव भी सोने की कीमतों को आसमान पर ले जा रहा है।

डॉलर कमजोर, सोना और चमका

डॉलर इंडेक्स में करीब 0.20% की गिरावट दर्ज की गई है और यह लगभग तीन महीने के निचले स्तर पर पहुंच गया है। डॉलर कमजोर होने से अंतरराष्ट्रीय बाजार में सोना सस्ता दिखता है, जिससे विदेशी निवेशक जमकर खरीदारी करते हैं। यही वजह है कि ग्लोबल मार्केट में भी सोना-चांदी लगातार मजबूत बने हुए हैं।

Read Also:Motorola Edge 70 की पहली सेल शुरू, मौका हाथ से गया तो पछताना पड़ेगा!

घरेलू और अंतरराष्ट्रीय बाजार का हाल

अगर घरेलू बाजार की बात करें तो स्पॉट गोल्ड करीब 80% और स्पॉट सिल्वर लगभग 145% तक चढ़ चुका है। वहीं अंतरराष्ट्रीय बाजार में भी हालात कुछ ऐसे ही हैं। साल 2025 में अब तक सोना 72% और चांदी 149% तक उछल चुकी है। जानकारों का मानना है कि अगर भू-राजनीतिक तनाव और बढ़ा, तो कीमतों में और आग लग सकती है।

For Feedback - feedback@example.com
Home Icon Home E-Paper Icon E-Paper Facebook Icon Facebook Google News Icon Google News