सांध्य दैनिक खबरवाणी, बैतूल:-
घोड़ाडोंगरी:- घोड़ाडोंगरी में शराब दुकान पर चल रहा विवाद खड़े होकर देखना एक युवक को भारी पड़ गया। झगड़ा देखने खड़े युवक को शराब ठेकेदार के गुर्गों ने पहले तो इसी जगह पर बेरहमी से पीटा इसके बाद बोलेरो में बिठाकर बगडोना की ओर ले गए वहां पर भी लगभग दो घंटे तक बेरहमी से युवक के साथ मारपीट की।
युवक के शरीर पर बेल्ट सहित मारपीट के निशान दिखाई दे रहे हैं। किसी तरह इनके चंगुल से छूटे युवक ने पहले घोड़ाडोंगरी चौकी में मामले की रिपोर्ट की है।
1. जानकारीक के अनुसार देशी-विदेशी अंग्रेजी कंपोजिट शराब दुकान घोड़ाडोंगरी में शराब ठेकेदार के आदमी मनीष शिवहरे सहित अन्य लोगों को कुछ लोगों से विवाद चल रहा था। इसी दौरान वहां अपने रिश्तेदार को लेने के लिए निलेश पिता रामकिशोर बासन्याढाना वार्ड 14 घोड़ाडोंगरी वहां पहुंचा और चल रहे झगड़े को देख रहा था, कुछ देर में वहां तभी मनीष शिवहरे ने उससे कहा कि तू भी मुझसे बहस कर रहा था और मुझसे भी मारपीट करने लगे। मुझे बहुत ही बेरहमी से मारा और बोलेरो में बिठाकर बगडोना ले गए वहंा भी मेरे साथ मारपीट की। निलेश ने बताया कि मनीष शिवहरे सहित 7 से 8 लोगों ने उसका मोबाइल भी छीन लिया और सभी ने मेरे साथ मारपीट की। इधर इस मामले में घोड़ाडोंगरी चौकी प्रभारी आम्रपाली ने बताया कि युवक की रिपोर्ट पर एक नामजद आरोपी मनीष शिवहरे सहित अज्ञात लोगों पर केस दर्ज किया है, आरोपी की तलाश की जा रही है। गौरतलब है कि शराब दुकानों पर शराब ठेकेदार के आदमियों का आतंक लगातार बढ़ता जा रहा है। प्रिंट रेट से ज्यादा में शराब बेचने और तय समय के बाद भी देर रात तक दुकान खुली रखने के मामले तो आम हो गए हैं, अब शराब ठेकेदार के आदमी सरेआम गुंडागर्दी पर उतर जाए हैं।