Search ई-पेपर ई-पेपर WhatsApp

जनरल नॉलेज: आज हम आपके लिए एक ऐसी क्विज लेकर आए हैं, जिसके सवाल और जवाब दोनों ही अतरंगी है.

By
On:

General Knowledge Quiz: जैसा कि हम सभी जानते हैं कि आज के समय में किसी भी परीक्षा को पास करने के लिए जनलर नॉलेज (General Knowledge) और करेंट अफेयर्स (Current Affairs) की बेहद जरूरत होती है. इनसे जुड़े कई सवाल एसएससी, बैंकिग, रेलवे व अन्य कॉम्पिटेटिव एग्जाम की परीक्षाओं के दौरान पूछे जाते हैं. ऐसे में आज हम आपके लिए कुछ ऐसे सवाल लेकर आए हैं, जिनके बारे में शायद आपने पहले कभी ना सुना हो. आपसे अनुरोध है कि आप नीचे दिए गए सवालों को अच्छे से पढ़कर उसका जवाब दें. हालांकि, हमने सभी सवालों के जवाब नीचे दिए हुए हैं, आप उन्हें कहीं नोट करके रख सकते हैं.

पृथ्वी पर दिन और रात होते हैं ?

उत्तर: दैनिक गति के कारण

सबसे बड़ा ग्रह है ?

उत्तर: बृहस्पति

पृथ्वी का सबसे भीतर वाला भाग क्रोड किसका बना होता है ?

उत्तर: लोहा और निकेल

सवाल – किस फल को पकने में करीब 2 साल का समय लगता है?

जवाब 1 – अनानास ही वो फल है, जिसे पकने में करीब 2 साल का समय लग जाता है

सवाल – भारत का राष्ट्रीय जलीय जीव कौन सा है?
जवाब – डॉलफिन मछली ही भारत की राष्ट्रीय जलीय जीव है.

सवाल – ताजमहल का निर्माण किस मुगल शासक ने करवाया था?
जवाब – दरअसल, ताजमहल का निर्माण मुगल बादशाद शाहजहां ने अपनी बेगम मुमताज की याद में करवाया था.

सवाल – दूरबीन का अविष्कार किसके द्वारा किया गया था?
जवाब – दूरबीन का अविष्कार गैलिलियो द्वारा किया गया था.

सवाल -आखिर मोर का जीवन काल कितने सालों का होता है?
जवाब – दरअसल, मोर हमारे देश का राष्टीय पक्षी है, जिसका जीवन काल करीब 15 सालों का होता है.

सवाल – ऐसा कौन सा फल है, जिसे फ्रिज में रखने पर वह जहर बन जाता है?
जवाब – तरबूज वो एकमात्र ऐसा फल है, जिसे अगर फ्रिज में रख दिया जाए, तो वह जहर बन जाता है.

यह भी पढ़े: Desi Jugaad Ka Video – शख्स ने जुगाड़ से तैयार की किक स्टार्ट होने वाली कार, Anand Mahindra भी देख हुए हैरान   

For Feedback - feedback@example.com

3 thoughts on “जनरल नॉलेज: आज हम आपके लिए एक ऐसी क्विज लेकर आए हैं, जिसके सवाल और जवाब दोनों ही अतरंगी है.”

Leave a Comment

Home Icon Home E-Paper Icon E-Paper Facebook Icon Facebook Google News Icon Google News