बैतूल बाजार में निकाली विशाल कलश यात्रा
बैतूल – Gayatri Maha Yagya – जिला मुख्यालय के समीपस्थ नगर बैतूल बाजार में आज 27 नवंबर से 30 नवंबर तक होने वाले 24 कुंडीय नव चेतना जागरण गायत्री महायज्ञ का शुभारंभ विशाल कलश यात्रा के साथ किया गया। रविवार को दोपहर दो बजे महायज्ञ स्थल नगर परिषद के नवनिर्मित सामुदायिक भवन से कलश यात्रा निकाली गई। इस कलश यात्रा में सैकड़ों की तादाद में महिलाएँ कलश लेकर शामिल हुई।
कलश यात्रा का किया स्वागत(Gayatri Maha Yagya)
गायत्री परिवार द्वारा इस यात्रा में सुंदर सुसज्जित झांकियां भी निकाली गई थी । कलश यात्रा में सामने बैंड बाजा के साथ गायत्री मंत्रोच्चार करते हुए लोग चल रहे थे । यात्रा सलाई पूरा से होते हुए सायरे चौक पहुंची, यहां से बाजार चौक पहुंची जहाँ यात्रा का स्वागत नागरिकों द्वारा पुष्पवर्षा करके किया गया ।

नगर भ्रमण कर यज्ञ स्थल पहुंची कलश यात्रा(Gayatri Maha Yagya)
सैकड़ों की तादाद में शामिल लोगों के साथ यात्रा नगर परिषद चौक पहुंची जहाँ चाय-नाश्ता कराकर स्वागत सत्कार किया गया । चौकी पुरा में भी कुर्मी क्षत्रिय समाज की ओर से कलश यात्रा का पुष्प वर्षाकर स्वागत कर चाय-नाश्ता कराया गया। इस तरह यह कलश यात्रा पूरे नगर का भ्रमण कर पुन: यज्ञ स्थल पर पहुंची। जहां गायत्री परिवार के आचार्य द्वारा कलश पूजन यज्ञ स्थल पर कराया गया।
यह थे मौजूद(Gayatri Maha Yagya)
इस विशाल कलश यात्रा में गायत्री परिवार के जिला समन्वयक डॉक्टर कैलाश वर्मा, युवा जिला समन्वयक अजय पवार, जिला पर्यावरण प्रभारी अमोल पानकर, सुधाकर पवार, दीपक वर्मा, अनूप वर्मा, लोटू गुप्ता, संजय वर्मा, नीरज वर्मा भंगू पवार सहित नगर के गजानन वर्मा, राजकुमार वर्मा, जितेंद्र वर्मा, अशोक वर्मा एडवोकेट, नगर परिषद अध्यक्ष दुर्गावती वर्मा, पार्षद दिव्या मयंक वर्मा, पार्षद, सुनीता कपिल पांडिया, पार्षद नीतू वर्मा, पार्षद विजय पानकर, पार्षद राजेंद्र पवार, पूजा भूपेंद्र पवार, अतुल वर्मा, अमन वर्मा, पिंटू वर्मा, अर्जुन वर्मा, पवन वर्मा, दिलीप वर्मा, सतीश वर्मा सहित गणमान्य नागरिक मौजूद रहे ।