Search ई-पेपर ई-पेपर WhatsApp

जम्मू-कश्मीर, लद्दाख और हिमाचल के लिए Jio और Airtel का बड़ा ऐलान, मुफ्त कॉलिंग और डाटा की सुविधा

By
On:

बाढ़ और भूस्खलन से जूझ रहे जम्मू-कश्मीर, लद्दाख और हिमाचल प्रदेश के लोगों के लिए देश की दो बड़ी टेलीकॉम कंपनियां Jio और Airtel आगे आई हैं। इन कंपनियों ने अपने यूजर्स को राहत देते हुए मुफ्त कॉलिंग और डाटा की सुविधा देने का ऐलान किया है। लाखों ग्राहकों को इसका सीधा लाभ मिलेगा। वहीं सरकार ने भी सभी टेलीकॉम ऑपरेटर्स को 2 सितंबर तक इंट्रा-सर्कल रोमिंग (Intra-Circle Roaming) चालू रखने के निर्देश दिए हैं, ताकि लोग किसी भी नेटवर्क से आपातकालीन स्थिति में कॉल कर सकें।

Jio यूजर्स को मिलेंगे ये फायदे

Jio ने जम्मू-कश्मीर, लद्दाख और हिमाचल प्रदेश सर्कल के ग्राहकों के लिए कई खास ऑफर पेश किए हैं। कंपनी ने यूजर्स की 3 दिन की वैधता बढ़ाने का ऐलान किया है। इसके साथ ही, ग्राहकों को रोजाना 2GB हाई-स्पीड डाटा और अनलिमिटेड वॉयस कॉलिंग की सुविधा दी जाएगी।

  • JioHome यूजर्स को 3 दिन का अतिरिक्त लाभ मिलेगा।
  • पोस्टपेड ग्राहकों को 3 दिन का ग्रेस पीरियड दिया जाएगा, ताकि बिल भुगतान न होने पर भी उनकी कॉलिंग और डाटा सेवाएं बंद न हों।

यह भी पढ़िए:Chandra Gochar 2025 : तुला राशि में चंद्रमा का प्रवेश, जानें किन राशियों को होगा लाभ

Airtel का बड़ा ऑफर

Airtel ने भी बाढ़ प्रभावित राज्यों के लिए बड़ा कदम उठाया है। कंपनी ने प्रीपेड ग्राहकों की 3 दिन की वैधता बढ़ाने की घोषणा की है। इस दौरान यूजर्स को अनलिमिटेड कॉलिंग और रोजाना 1GB हाई-स्पीड डाटा मिलेगा।

  • Airtel के पोस्टपेड और ब्रॉडबैंड ग्राहकों को भी 3 दिन का ग्रेस पीरियड दिया जाएगा, ताकि सेवाएं बाधित न हों।

सरकार का फैसला: इंट्रा-सर्कल रोमिंग अनिवार्य

बिजनेस स्टैंडर्ड की रिपोर्ट के मुताबिक, सरकार ने सभी टेलीकॉम ऑपरेटर्स को 2 सितंबर तक इंट्रा-सर्कल रोमिंग चालू रखने के आदेश दिए हैं। इसके तहत प्रभावित राज्यों के लोग किसी भी ऑपरेटर का नेटवर्क इस्तेमाल कर कॉल और इंटरनेट सेवाओं का लाभ उठा पाएंगे। यह कदम लगातार बारिश और भूस्खलन की वजह से संचार सेवाएं सुचारु रखने के लिए उठाया गया है।

For Feedback - feedback@example.com
Home Icon Home E-Paper Icon E-Paper Facebook Icon Facebook Google News Icon Google News