FIU-IND ने Paytm Payments Bank पर लगाया 5 करोड़ 49 लाख रुपये का जुर्माना, जानिए पूरी बात,
Paytm Payments Bank Update News – FIU-IND ने Paytm Payments Bank पर लगाया 5 करोड़ 49 लाख रुपये का जुर्माना, जानिए पूरी बात, Paytm पेमेंट्स बैंक को एक और झटका लगा है. मनी लॉन्ड्रिंग अधिनियम के तहत उल्लंघन को लेकर Paytm Payments Bank पर 5 करोड़ रुपये से अधिक का जुर्माना लगाया गया है. फाइनेंशियल इंटेलिजेंस यूनिट-इंडिया (FIU-IND) ने PMLA के तहत अपने दायित्वों के उल्लंघन को लेकर Paytm Payments Bank लिमिटेड पर 5 करोड़ 49 लाख रुपये का जुर्माना लगाया है. वित्त मंत्रालय की तरफ से जारी बयान के मुताबिक, अवैध गतिविधियों में शामिल इकाइयों ने अपराध की कमाई की हेराफेरी पेटीएम पेमेंट्स बैंक में खोले गये खातों के जरिये की.
ये भी पढ़े – Samsung Galaxy M14 Offer – Samsung के इस फ़ोन पर मिल रही 6000 भारी छूट, कम कीमत में मिलेंगे ये धसू फीचर्स,
इससे पहले आज ही Paytm का संचालन करने वाली कंपनी वन97 कम्युनिकेशंस के निदेशक मंडल ने सहयोगी इकाई Paytm Payments Bank पर RBI की कार्रवाई के बीच दोनों के बीच अंतर-कंपनी समझौतों को खत्म करने को मंजूरी दे दी है. वन97 कम्युनिकेशंस ने शुक्रवार को इस फैसले की जानकारी देते हुए कहा कि दोनों कंपनियों के बीच एक-दूसरे पर निर्भरता कम करने के लिए यह कदम उठाया गया है. कंपनी के निदेशक मंडल ने 1 मार्च, 2024 को इन समझौतों को खत्म करने और शेयरधारक समझौतों में संशोधन को मंजूरी दी.
दरअसल Paytm Payments Bank लिमिटेड (PPBL) नियमों का अनुपालन न करने को लेकर भारतीय रिजर्व बैंक की सख्ती का सामना कर रही है. RBI ने PPBL को 15 मार्च के बाद ग्राहक खातों, वॉलेट, फास्टैग और अन्य साधनों में नई जमा या टॉप-अप स्वीकार करने से रोक दिया है, वन97 कम्युनिकेशंस ने शेयर बाजार को दी गई सूचना में कहा कि कंपनी और उसकी सहयोगी इकाई पीपीबीएल ने पीपीबीएल के स्वतंत्र संचालन के प्रति अपने दृष्टिकोण को मजबूत करने के लिए अतिरिक्त कदम उठाए हैं.
बीएसई फाइलिंग में कहा गया है, ‘निर्भरता कम करने की इस प्रक्रिया के तहत Paytm और PPBL ने पारस्परिक रूप से Paytm और उसके समूह संस्थाओं के साथ विभिन्न अंतर-कंपनी समझौतों को खत्म करने पर सहमति जताई है.’ इसके अलावा, PPBL के शेयरधारकों ने पीपीबीएल के बेहतर संचालन के लिए शेयरधारक समझौते (एसएचए) को सरल बनाने पर भी सहमति जताई है.
Financial Intelligence Unit-India (FIU-IND) imposes penalty of Rs 5,49,00,000 on Paytm Payments Bank Ltd with reference to violations of its obligations under PMLA pic.twitter.com/OfN4kzy8tq
— ANI (@ANI) March 1, 2024
ये भी पढ़े – Couple Ka Jugaad – कार के अंदर कपल ने जुगाड़ से सेट कर लिया पूरा किचन
Paytm ने पहले घोषणा की थी कि वह अन्य बैंकों के साथ नई साझेदारी पर हस्ताक्षर करेगी और अपने ग्राहकों एवं कारोबारियों को निर्बाध सेवाएं देने के लिए कदम उठाएगी. इसके साथ ही Paytm ने यह बात दोहराई कि पेटीएम ऐप, पेटीएम क्यूआर, Paytm साउंडबॉक्स और पेटीएम कार्ड मशीनें निर्बाध रूप से काम करती रहेंगी. RBI ने Paytm Payments Bank को 29 फरवरी के बाद ग्राहक खातों, वॉलेट, फास्टैग और अन्य साधनों में नई जमा या टॉप-अप स्वीकार करने से रोक दिया था. बाद में इस समय सीमा को बढ़ाकर 15 मार्च तक कर दिया गया. मुश्किलों में फंसने के बाद Paytm के संस्थापक विजय शेखर शर्मा ने PPBL के अंशकालिक गैर-कार्यकारी चेयरमैन का पद छोड़ दिया है और निदेशक मंडल का भी पुनर्गठन किया गया है.
3 thoughts on “FIU-IND ने Paytm Payments Bank पर लगाया 5 करोड़ 49 लाख रुपये का जुर्माना, जानिए पूरी बात,”
Comments are closed.