Search ई-पेपर ई-पेपर WhatsApp

Fiskar Electric SUV – भारत में जल्दी ही लांच होने जा रही ये इलेक्ट्रिक कार, ये फीचर्स कर देंगे आपकी बत्ती गुल,

By
On:

Fiskar Electric SUV: इतने मशक्कत के बाद आखिरकार टेस्ला भारत में आने वाली है। सरकार और एलॉन मस्क दोनों ने मिलकर टेस्ला को भारत में लाने का फैसला किया है। यहां के लिए टेस्ला अब तक की सबसे सस्ती कार बनाने का भी विचार कर चुकी है। यही कारण है कि देश में टेस्ला का इंतजार बड़े ही बेसब्री से हो रहा है। लेकिन अब एक ऐसी खबर सामने आई है जिसने टेस्ला सहित टाटा और महिंद्रा की भी नींद उड़ा दी है। खबर है की अमेरिकी इलेक्ट्रिक वाहन निर्माता स्टार्टअप फिसकर भारत में आने का फैसला किया है। कुछ ही महीना में फिस्कर अपनी ओसियन इलेक्ट्रिक एसयूवी के साथ भारत में एंट्री लेगी। आपको बता दे और इसका लिमिटेड एडिशन ही बेचा जा रहा है।

यह भी पढ़े – Viral News: एक महीने में टमाटर बेच किसान बना ‘करोड़पति’, जानिए कहानी

आपको बता दें कि फिसकर इसी महीने भारत में लांच होने वाली थी। लेकिन अब इस अमेरिकी ईवी कंपनी ने सितंबर में खुद को लॉन्च करने की बात कही है। कंपनी से जुड़े लोगों ने बताया है कि फिलहाल ओसियन इलेक्ट्रिक एसयूवी के 100 यूनिट को भारत में लाया जाएगा। इसके बाद अगर अच्छा रिस्पॉन्स रहा तो कुछ ही वर्षों में कंपनी स्थानीय रूप से निर्माण भी शुरू कर देगी। यानी की हमें यह कारें काफी सस्ती कीमत पर मिलेगी। इसके बाद कंपनी ने बताया है कि ओसियन इलेक्ट्रिक एसयूवी की डिलीवरी त्योहार के मौसम में कर दिया जाएगा।

यह भी पढ़े – Income Tax Refund Tips – इनकम टैक्स में चाहते है तगड़ा रिफंड, तो जरूर फॉलो करे ये चीज़,

भारत में लांच होने वाली फीसकर की पहली इलेक्ट्रिक एसयूवी फिसकर ओसियन एक्सट्रीम होने वाली है। यह एक लिमिटेड एडिशन एसयूवी होगी, जिसकी कीमत अमेरिका में 31 लाख रुपए के बराबर है। लेकिन भारत में यह यूरोपियन मार्केट की कीमत पर उतारी जाएगी। यूरोप में अभी इसकी कीमत 65 लाख जितनी है। यह एक बेहतरीन और लंबी एसयूवी है जो दिखने में काफी हद तक टोयोटा फॉर्च्यूनर की तरह लगती है। लोग इसे टोयोटा फॉर्च्यूनर के विकल्प के रूप में भी देख सकते हैं

For Feedback - feedback@example.com

Leave a Comment

Home Icon Home E-Paper Icon E-Paper Facebook Icon Facebook Google News Icon Google News