कहते हैं की खुशी खरीदी नहीं जा सकती बल्कि हर छोटी छोटी चीज़ों में खुशी का कारण छिपा होता है इस बात को साक्षात्कार करता है ये वीडियो जो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है.
वीडियो में देखा जा सकता है एक गरीब शख्स ने सेकेंड हैंड साइकिल खरीदी तो उसके और उसके बेटे की खुशी का ठिकाना नहीं था.
हाल ही में सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हो रहा है जो आपकी आंखों में आंसू ला देगा. ये वीडियो इसलिए खास है क्योंकि ये उन लोगों की खुशी दिखा रहा है जिनको जिंदगी में वो तमाम सुख सुविधाएं नहीं मिल पाती हैं जो अमीर लोगों के पास होती हैं और उन्हें उसकी कद्र नहीं होती.
सेकेंड हैंड साइकल खरीदने की खुशी
वीडियों में एक गरीब शख्स और उसका बेटा खुशी से झूम रहे हैं. वो इसलिए क्योंकि शख्स ने एक सेकेंड हैंड साइकिल खरीदी है. वीडियो में नजर आ रहा है कि वो उस सेकेंड हैंड साइकिल को भी इतना सहेज रहा है कि नई की तरह उसकी पूजा कर रहा है और पास में खड़ा उसका बेटा ताली बजाता और उछल-कूद करता दिखाई दे रहा है. अधिकारी ने वीडियो शेयर करते हुए लिखा- यह सिर्फ सेकेंड हैंड साइकिल है. उनके चेहरों पर खुशी देखिए. उनका एक्सप्रेशन बता रहा है जैसे उन्होंने नई मर्सिडीज बेंज़ खरीद ली है.
Source – Internet