HometrendingElectricity Bill Hoga Free - इस डिवाइस के इस्तेमाल से बिजली बिल होगा...

Electricity Bill Hoga Free – इस डिवाइस के इस्तेमाल से बिजली बिल होगा जीरो, कीमत मात्र इतनी   

Electricity Bill Hoga Freeआज के समय में महंगाई ने सबकी कमर तोड़ रखी है ऐसे में सब सोचते हैं की उनका खर्चा कम कैसे हो। कई बार देखा जाए तो रोजमर्रा की चीज़ों में ही हमारा इतना खर्च हो जाता है की पुरे महीने का ही बजट हिल जाता है |

अब ऐसे में हम अगर बात करे घरों के बिजली बिल की तो घर के कई ऐसे उपकरण जो की बिजली से चलते है वो कुछ ही समय चलने से ज्यादा बिजली खींच लेते हैं जैसे ठण्ड के दिनों में हीटर गीज़र तो वहीं गर्मी के दिनों में ऐसी और कूलर अब अगर आप भी इन उपकरणों का इस्तमाल बंद कर भी दें तो भी घर में कुछ ऐसे उपकरण मौजूद होते हैं जिनमे काफी ज्यादा बिजली खर्च हो जाती है |

अब अगर अपना बिजली बिल कम करना चाहते हो तो हम हमको एक ऐसे डिवाइस के बारे में बताने जा रहे हैं जिसके इस्तमाल से आपका बिजली बिल जीरो होने वाला है। इसके लिए आपको कुछ नहीं करना है सिर्फ ₹500 खर्च करने हैं और इतने भर से ही बिजली का बिल जीरो किया जा सकता है.

बस करना होगा इस डिवाइस को इंसटाल | Electricity Bill Hoga Free 

बिजली का बिल जीरो करने के लिए आपको कुछ भी नहीं करना है क्योंकि इसके लिए मार्केट में एक बेहतरीन डिवाइस मौजूद है. दरअसल यह एक सोलर पावर्ड एलइडी लाइट है जो मोशन सेंसर और लाइट सेंसर के साथ आती है. इसकी कीमत ₹499 है और यह अमेजॉन पर उपलब्ध है |

आम एलइडी लाइट्स से अगर इसकी तुलना करें तो यह काफी अलग है क्योंकि इसे जलाने के लिए बिजली की जरूरत नहीं पड़ती है क्योंकि इसमें एक सोलर पैनल और एक बैटरी पहले से लगा कर दी जाती है। 

लाइटिंग का खर्च होगा कम | Electricity Bill Hoga Free 

आपको बता दें कि सोलर पैनल की वजह से इसकी बैटरी चार्ज होती रहती है जिससे एलईडी लाइट को जलाया जाता है. खास बात यह है कि मोशन सेंसर होने की वजह से यह अपने आप ही किसी के गुजरने की वजह से जल जाती है. इसमें लाइट सेंसर भी लगा हुआ है ऐसे में जब सूरज की रोशनी नहीं रहती है तब यह अपने आप ही जल उठती है और आंखें चौंधिया देने वाली रोशनी फैलाती है |

अगर आपने घर की छत पर इसे लगा दिया है तो दो-तीन यूनिट के इस्तेमाल सही आप इस फ्लोर के बिजली का बिल खत्म कर सकते हैं और लाइटिंग इस्तेमाल करने के लिए आपको बिजली खर्च नहीं करनी पड़ेगी |

Source – Internet

RELATED ARTICLES

Most Popular