भोपाल-मध्य प्रदेश में नगरीय निकाय चुनाव की तारीख घोषित हो गई । निर्वाचन आयोग ने नगरीय निकाय दो चरण में कराने की घोषणा की है । प्रदेश में दो चरणों में होने वाले चुनाव में पहले चरण का मतदान 6 जुुलाई को होगा और दूसरे चरण की वोटिंग 13 जुलाई को होगी ।

बैतूल जिले में 3 नगर पालिका और चार नगर परिषद के चुनाव होना है । पहले चरण
में बैतूल नगर पालिका ,आमला नगर पालिका और शाहपुर नगर परिषद में 6 जुलाई को मतदान होगा ।
दूसरे चरण में मुलताई नगर पालिका, भैंसदेही नगर परिषद,घोड़ाडोंगरी नगर परिषद और बैतूलबाजार नगर परिषद में 13 जुलाई को मतदान होगा ।