Search ई-पेपर ई-पेपर WhatsApp

Earbuds Cleaning Tips:ईयरबड्स की सफाई कैसे करें: घर पर आसान टिप्स

By
On:

Earbuds Cleaning Tips:आजकल ईयरबड्स हमारी रोज़मर्रा की जिंदगी का अहम हिस्सा बन गए हैं। चाहे मेट्रो में गाना सुनना हो, जिम में वर्कआउट करना हो, ऑनलाइन मीटिंग अटेंड करनी हो या फिर बिस्तर पर लेटे-लेटे वेब सीरीज़ देखनी हो—हर जगह ईयरबड्स काम आते हैं। लेकिन क्या आप जानते हैं कि रोज़ाना इस्तेमाल से इनमें पसीना, कान का मैल, धूल और तेल जमा हो जाता है? यह गंदगी न सिर्फ देखने में खराब लगती है बल्कि साउंड क्वालिटी और बैटरी पर असर डाल सकती है, साथ ही कान में इन्फेक्शन का खतरा भी बढ़ाती है। अच्छी बात यह है कि इन्हें साफ करने के लिए महंगे क्लीनिंग किट की ज़रूरत नहीं, घर के सामान से ही आसानी से साफ किया जा सकता है।

1. सिलिकॉन या फोम टिप्स की धुलाई

अगर आपके ईयरबड्स में रिमूवेबल टिप्स हैं तो उन्हें धीरे से निकाल लें। हल्के गुनगुने पानी में थोड़ा सा साबुन मिलाकर टिप्स को 15-20 मिनट भिगो दें। फिर उंगलियों या कॉटन स्वैब से हल्के हाथों से साफ करें। धुलने के बाद इन्हें मुलायम तौलिए पर सुखा लें। ध्यान रखें कि फोम टिप्स को लंबे समय तक पानी में न छोड़ें, क्योंकि ये जल्दी पानी सोख लेते हैं।

2. मेश स्क्रीन से कान का मैल हटाना

ईयरबड्स का साउंड मफल्ड यानी दबा हुआ सुनाई देने का सबसे बड़ा कारण है मेश स्क्रीन पर जमी गंदगी। इसके लिए ईयरबड्स को उल्टा पकड़कर मुलायम ब्रश से हल्के-हल्के साफ करें। अगर गंदगी जिद्दी हो तो कॉटन स्वैब को हल्की सी अल्कोहल में डुबोकर स्क्रीन पर रगड़ें। ध्यान रहे, ज्यादा दबाव न डालें वरना गंदगी अंदर चली जा सकती है।

3. ईयरबड्स की बाहरी सतह की सफाई

ईयरबड्स का बाहरी हिस्सा हमारी त्वचा का तेल, पसीना और जेब की धूल जल्दी पकड़ लेता है। इसके लिए माइक्रोफाइबर कपड़े से पोंछें। डिसइंफेक्ट करने के लिए इसी कपड़े या कॉटन स्वैब पर थोड़ी सी अल्कोहल लगाकर साफ करें। ध्यान रखें कि कोई भी तरल ईयरबड्स के अंदर न जाए।

4. चार्जिंग केस की सफाई भी ज़रूरी

ज्यादातर लोग चार्जिंग केस साफ करना भूल जाते हैं, जबकि वही सबसे ज्यादा गंदा होता है। पहले सूखे कपड़े से अंदर और बाहर पोंछें। कोनों और चार्जिंग पिन को कॉटन स्वैब से साफ करें। अगर गंदगी जमी हो तो हल्के अल्कोहल में गीले किए स्वैब से साफ करें। केस को पूरी तरह सूखने के बाद ही इस्तेमाल करें।

यह भी पढ़िए:Liver Transplant Procedure: प्रक्रिया, खर्च और रिकवरी समय

5. स्टोरेज पाउच को धोना

अगर आपके ईयरबड्स के साथ कपड़े का पाउच आया है तो उसे भी समय-समय पर धोना ज़रूरी है। गुनगुने पानी में कुछ बूंदें साबुन डालकर पाउच को कुछ मिनट भिगो दें। फिर अच्छी तरह धोकर छांव में सुखा लें। इससे धूल फिर से ईयरबड्स तक नहीं पहुंचेगी।

For Feedback - feedback@example.com
Home Icon Home E-Paper Icon E-Paper Facebook Icon Facebook Google News Icon Google News