Search ई-पेपर ई-पेपर WhatsApp

E stamp – रजिस्ट्री में अब गवाहों को आने की जरूरत नहीं, खुद ले सकेंगे ई स्टाम्प

By
On:

एप संपदा 2.0 पंजीयन विभाग में लागू होगा 15 से, किरायानामा के लिए भी रजिस्ट्री कार्यालय नहीं जाना पड़ेगा

E stampबैतूल -1 5 अगस्त के बाद ई-स्टाम्प के लिए केवल, संपदा एप 2.0 के जरिए आवेदन करना होगा, रजिस्ट्री कराने में गवाहों के लिए भी न तो भटकना पड़ेगा न अपने परिचितों की मिन्नतें करनी होंगी। एक ही जमीन की बार-बार रजिस्ट्री भी नहीं हो पाएगी। यह सब होगां केवल एक एप संपदा 2.0 से।

इस एप के जरिए आने वाले समय में तो लोग घर बैठे ही रजिस्ट्री करा सकेंगे लेकिन अभी इसमें कई सुविधाएँ मिलने वाली हैं। जिला पंजीयक दिनेश कौसले ने बताया की कल 3 अगस्त को हम लोगो की ऑनलाइन ट्रेनिंग होगी और 4 अगस्त को सेवा प्रदाता की ट्रेनिंग होगी ।उन्होंने बताया की जल्द ही इस एप की शुरुआत मुख्यमंत्री करेंगे ।

श्री कौसले ने बताया की इस एप के शुरू होने कई छोटे कार्य बिना दफ्तर आए ही हो जाएँगे। गवाहों को अब रजिस्ट्री कार्यालय के चक्कर नहीं काटने पड़ेंगे। इससे यह होगा कि जो लोग अपने बुजुर्ग माता- पिता को गवाह तो बनाना चाहते हैं लेकिन वे यह नहीं चाहते कि बुजुर्ग रजिस्ट्री कार्यालय जाकर लाइन में लगें इसलिए अब जब घर बैठे गवाह बनाए जा सकेंगे तो बुजुर्गों को भी आसानी से गवाह बनाया जा सकेगा।

रजिस्ट्री की पूरी डिटेल एप पर होगी कि कहीं पहले भी उसी जमीन की रजिस्ट्री तो नहीं हुई यह भी आसानी से पता चल जाएगा। रजिस्ट्री एप से लिंक रहेगी इसलिए फर्जीवाड़ा नहीं हो पाएगा जैसे कई बैंकों से एक ही रजिस्ट्री के जरिए लोन ले लिया जाता है ,लेकिन अब जब रजिस्ट्री एप से लिंक रहेगी तो उस पर पहले लिए गए लोन का पूरा विवरण होगा।

For Feedback - feedback@example.com

1 thought on “E stamp – रजिस्ट्री में अब गवाहों को आने की जरूरत नहीं, खुद ले सकेंगे ई स्टाम्प”

Comments are closed.

Home Icon Home E-Paper Icon E-Paper Facebook Icon Facebook Google News Icon Google News