HometrendingDudh Wale Ka Jugaad - क्यूट से बच्चे को बाइक पर बिठालने...

Dudh Wale Ka Jugaad – क्यूट से बच्चे को बाइक पर बिठालने लगाया Jugaad 

एक्टर रितेश देशमुख ने भी कह दी ये बात 

Dudh Wale Ka Jugaadसोशल मीडिया पर आए दिन तमाम तरह के वीडियो वायरल होते रहते हैं जिनमे से अलग अलग केटेगरी के वीडियो मौजूद होते हैं उसमे से अगर वीडियो जुगाड़ से जुड़ा हुआ है तो वो राकेट की रफ़्तार से सोशल मीडिया पर फर्राटे मारते हुए वायरल हो जाता है। असल में भारत एक ऐसा देश है जहाँ जुगाड़ू लोगों की कोई कमी नहीं है यही कारण है की इस तरह के वीडियो आए दिन सोशल मीडिया पर सामने आते रहते हैं।

अब इन दिनों जुगाड़ से जुड़ा एक वीडियो जमकर सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है जिसमे देखा जा सकता है की कैसे एक दूध वाले ने अपने बच्चे को बाइक पर बैठालने के लिए कमाल कर जुगाड़ लगाया है जिस पर बच्चे की क्यूटनेस चार चाँद लगा रही है। 

 बच्चे को बैठालने लगाया जुगाड़ | Dudh Wale Ka Jugaad 

सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहे वीडियो में एक व्यक्ति बच्चे को दूध के कंटेनर में बैठाकर ले जाता नजर आ रहा है। दरअसल, बाइक के पिछले हिस्से पर एक दूध का कंटेनर लटका है। उसी कंटेनर में मासूम खड़ा है।

वायरल हुआ वीडियो | Dudh Wale Ka Jugaad 

इस वीडियो को एक्टर रितेश देशमुख (@Riteishd) ने माइक्रोब्लॉगिंग साइट X (ट्विटर) पर 16 सितंबर को पोस्ट किया और लिखा – जुगाड़ का बाप। इस पोस्ट पर बहुत से लोगों ने कमेंट किए। 

Source – Internet 

RELATED ARTICLES

Most Popular