HometrendingMagarmach Ka Video - आपस में बुरी तरह भिड़ गए दो Magarmach 

Magarmach Ka Video – आपस में बुरी तरह भिड़ गए दो Magarmach 

देखते ही देखते तोड़ने लगा गर्दन 

Magarmach Ka Videoपानी में रहने वालों जानवरों में से मगरमच्छ एक ऐसा जानवर है जो काफी खूंखार होता है और अपने नुकीले और ताकतवर जबड़े से अपने शिकार का काम तमाम कर देता है। लेकिन ये गुस्से का इतना तेज होता है की अपने साथी को भी नहीं छोड़ता है। ऐसा ही एक वीडियो मगरमच्छ से जुड़ा हुआ सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है जिसमे देखा जा सकता है की कैसे एक मगरमच्छ अपने साथी पर ही हाफी हो गया है और उसका काम तमाम करने पर उतारू है। 

आपस में भिड़ गए मगरमच्छ 

एक मगरमच्छ ने मौका देखते ही साथी मगरमच्छ की टांग अपने जबड़े में दबोच और तोड़ने की कोशिश करने लगा. इससे पहले वो कामयाब होता दूसरे मगरमच्छ ने भी तुरंत जवाबी हमला कर दिया. उसने पूरा मुंह अपने जबड़े में दबोच लिया और गर्दन तोड़ने की कोशिश करने लगा। 

वायरल हो रहा है वीडियो 

वीडियो सोशल मीडिया में वायरल है. वीडियो इंस्टाग्राम पर earth.reel नाम के हैंडल से भी साझा किया गया है। 

Source – Internet  
RELATED ARTICLES

Most Popular