dubai sheikh hummer – जब सड़क पर नजर आई 46 फुट लंबी गाड़ी

By
On:
Follow Us

दुबई के शेख की विशाल हमर देख सब हैरान

dubai sheikh hummerसोशल मीडिया पर आए दिन कई हैरान करने वाले वीडियो वायरल होते रहते हैं जिसमे हमे कुछ ऐसी चीजें देखने मिलती हैं जो की अपने आप में एक अलग खासियत रखती हैं। लेकिन इन दिन दुबई की सड़क पर कुछ ऐसा देखने मिला जिसे देख सभी की आंखें फ़टी रह गईं। दरअसल दुबई में एक विशाल हमर (Hummer in Dubai) का एक वीडियो ट्विटर पर वायरल हो रहा है. इस विशाल कार ने लोगों को हैरान कर दिया है। 

रेनबो शेख की हमर | dubai sheikh hummer 

@Rainmaker1973 द्वारा सोशल मीडिया पर शेयर किए गए वीडियो में ‘हमज़िला’ को एक हाइवे पर चलते हुए दिखाया गया है. विशाल वाहन के सामने खड़ी दो कारें दिखाती हैं कि हमर वास्तव में कितनी विशाल है. विचित्र दिखने वाली यह कार असली है और यह दुबई (Dubai) के शेख हमद बिन हमदान अल नाहयान (Sheikh Hamad bin Hamdan Al Nahyan) की है, जिन्हें रेनबो शेख (Rainbow Sheikh) के नाम से भी जाना जाता है। 

https://twitter.com/Rainmaker1973/status/1684478720554192896?s=20

वीडियो ले कैप्शन में लिखा है, दुबई रेनबो शेख की विशाल हमर H1 “X3” नियमित हमर H1 SUV (14 मीटर लंबी, 6 मीटर चौड़ी और 5.8 मीटर ऊंची) से तीन गुना बड़ी है. हमर पूरी तरह से चलाने योग्य है.”

वायरल हुआ वीडियो | dubai sheikh hummer 

यह कार शेख के 200 से अधिक कारों के कलेक्शन का एक हिस्सा है. 20 मिलियन से अधिक बार देखे जाने के साथ, विशाल हमर के वीडियो ने इंटरनेट पर धूम मचा दी है। 

Source – Internet   

Leave a Comment