साथ में दी शिक्षा देने वाली सीख
Doggy Ka Video – मानव हो या जानवर, प्रकृति ने हर वस्तु को अपने तरीके से विशेष बनाया है। हम सभी रोज़ाना जीवन से कुछ न कुछ सीखते रहते हैं, चाहे वो अच्छा हो या बड़ा। इसके लिए हमें सिर्फ नजर ही नहीं, बल्कि बेहतर दृष्टिकोण की भी आवश्यकता होती है। हाल ही में एक वीडियो सामने आया है, जिसे एक अधिकारी ने अपने सोशल मीडिया खाते से साझा किया है। वीडियो में एक कुत्ता दिख रहा है जो लकड़ी की सीढ़ी से ऊपर चढ़ रहा है।
- ये खबर भी पढ़िए : – Kale Bagh Ka Video – जंगल में विचरण करते नजर आया काला बाघ
JAS अधिकारी ने शेयर किया वीडियो | Doggy Ka Video
सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स (पहले ट्विटर) पर झारखंड प्रशासनिक सेवा के अधिकारी संजय कुमार ने अपने @dc_sanjay_jas अकाउंट से एक वीडियो साझा किया है। उन्होंने वीडियो के कैप्शन में लिखा है, ‘#संतुलन: जब तक हम स्थिर नहीं होते, ऊपर उठना संभव नहीं होता, नीचे गिरने में कोई वक्त नहीं लगता। जीवन संतुलन का नाम है।’ वीडियो में दिखाया गया है कि एक कुत्ता लकड़ी की सीढ़ी से ऊपर चढ़ रहा है।
#संतुलन : खुद को साध लिया तो ऊपर उठना तय है, वरना नीचे गिरने में वक्त नहीं लगता..!!
— Sanjay Kumar, Dy. Collector (@dc_sanjay_jas) December 24, 2023
Life is all about balance..!#sundayvibes pic.twitter.com/ZpVvomZ7IG
कठिनाइयों के बावजूद चढ़ ली सीढ़ी | Doggy Ka Video
कुत्तों के पैर ऐसे होते हैं जिनसे लकड़ी की सीढ़ी पर चढ़ना मुश्किल होता है, लेकिन इस कुत्ते ने कठिनाइयों के बावजूद सीढ़ी चढ़ ली है। वीडियो में दिखाया जा रहा है कि उसका साथी कुत्ता छत पर खड़ा है और यह कुत्ता सीढ़ी चढ़ने की कोशिश कर रहा है। उसे हर कदम पर आगे बढ़ने की प्रेरणा मिल रही है। यह वीडियो यह सिखाता है कि अगर आप मेहनत करें तो कोई भी मुश्किल आपको आगे बढ़ने से नहीं रोक सकती। लोग इस वीडियो को देख रहे हैं और उसे पसंद कर रहे हैं, उनकी विभिन्न प्रतिक्रियाओं का संदेश भी आ रहा है।
Source – Internet
- ये खबर भी पढ़िए : – Murge Ka Video – खूबसूरती में हर किसी को मात देता ये फैशनेबल मुर्गा