Desi Jugaad: शख्स ने चलाई बिना टायर-ट्यूब के साईकिल! जुगाड़ देख आप भी कहेंगे- “वाह! क्या बात है!, दुनिया में ऐसी कोई समस्या नहीं है जिसका हल न निकाला जा सकता हो. बस इंसान थोड़ा शांत होकर सोचे और रास्ता ढूंढने की कोशिश करे तो हर मुश्किल का हल निकल ही आता है. ये बात कितनी सच है, ये सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म के यूजर्स अच्छे से जानते हैं. सोशल मीडिया पर ऐसे कई वीडियो वायरल होते रहते हैं, जिनमें लोगों ने अपने काम को किसी ना किसी जुगाड़ से पूरा कर लिया है. आपने भी ऐसे कुछ वीडियो जरूर देखे होंगे, और अगर नहीं देखे हैं, तो अभी वायरल हो रहा ये वीडियो जरूर देखें.
ये भी पढ़े- कैफे में स्कूटी लेकर घुसी दीदी! वीडियो देख यूज़र्स बोले- “वो स्त्री है कुछ भी कर सकती है”
Desi Jugaad आखिर वायरल वीडियो में क्या दिखा?
सोशल मीडिया पर एक कमाल का वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है. इस वायरल वीडियो में एक शख्स को छोटी साइकिल चलाते हुए देखा जा सकता है. लेकिन जैसे ही उसकी साइकिल का अगला पहिया दिखाई दिया, तो सभी लोग हैरान रह गए. दरअसल, उस शख्स की साइकिल के अगले पहिए में ना तो टायर बचा है और ना ही ट्यूब. तो फिर वो साइकिल को चलाता कैसे है? इसके लिए उसने दिमाग लगाया और पहिए में उसने रोलर स्केट्स का इस्तेमाल किया. उसने एक स्केट को पहिए के ठीक नीचे लगा दिया और दूसरे स्केट को उसके ऊपर रखकर पहिए को रोक दिया. और इसके बाद वो मजे से अपनी साइकिल चला रहा है.
ये भी पढ़े- Moto ने लांच किया 4 साल की वारंटी वाला दमदार स्मार्टफोन! तगड़े स्पेसिफिकेशन्स के साथ देखे कीमत
Desi Jugaad यहां देखें वायरल वीडियो
He used 200% of his brain
— RVCJ Media (@RVCJ_FB) June 26, 2024pic.twitter.com/ECyVM7BPCS
ये वीडियो माइक्रो-ब्लॉगिंग प्लेटफॉर्म X (पहले ट्विटर) पर @RVCJ_FB नाम के पेज से शेयर किया गया है. वीडियो शेयर करते हुए कैप्शन में लिखा है, ‘दिमाग का 200% इस्तेमाल किया.’ खबर लिखे जाने तक इस वीडियो को 17 हजार से ज्यादा लोग देख चुके हैं. वीडियो देखने के बाद एक यूजर ने लिखा – “भाई लोगों के दिमाग को सलाम.” वहीं दूसरे यूजर ने इमोजी शेयर कर शख्स के जुगाड़ की तारीफ की है.
6 thoughts on “Desi Jugaad: शख्स ने चलाई बिना टायर-ट्यूब के साईकिल! Video देख आप भी कहेंगे- “वाह! क्या बात है!”
Comments are closed.