Desi Jugaad – सीढ़ियों से भारी भरकम सामान चढ़ाने लगाया Jugaad 

By
On:
Follow Us

टीमवर्क का नजर आया शानदार नमूना 

Desi Jugaad जब कभी हम एक जगह से दूसरी जगह शिफ्ट करते हैं तो हमारे सामने सबसे बड़ी जो एक चुनौती होती है वो ये है की सामान कैसे यहाँ से वहां ले जाएं। कई बार सामान इतना भारी होता है की कई लोग एक साथ मिल कर भी उसे उठा नहीं पाते हैं। मगर इन दिनों सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे कुछ लोगों के टीम वर्क ने सभी का दिल जीत लिया। दरअसल इन दिनों सोशल मीडिया पर एक वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है जिसमे कुछ लोग एक भारी भरकम मशीन जैसी चीज को एक जगह से दूसरी जगह ले जा रहे हैं। मगर जो बात सभी की आकर्षित कर रही है वो है इन सभी की तकनीक। 

लोगों ने मिल कर के लगाया जुगाड़ | Desi Jugaad 

सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहे वीडियो में देखा जा सकता है की कैसे पुरुषों का एक समूह एक सीढ़ी के नीचे खड़ा है और भारी मशीनरी का बोझ उठाए हुए है. मशीनरी को रस्सियों और लकड़ी की सड़कों द्वारा एक साथ बांधा जाता है. फिर वे धीरे-धीरे लेकिन लगातार सीढ़ी की ओर बढ़ते हैं। इस वीडियो में देखा जा सकता है की इन सभी ने भारी भरकम मशीन के वजन को आपस में वितरण कर लिया है। 

वायरल हो रहा है वीडियो | Desi Jugaad 

वीडियो लोकप्रिय इंस्टाग्राम अकाउंट @machines_in_action पर पोस्ट किया गया था. अब तक इसे 1.3 लाख से ज्यादा लाइक्स मिल चुके हैं. जहां कई लोगों ने इस कठिन दिखने वाले कार्य में शामिल लोगों की तारीफ की, वहीं अन्य लोगों ने डेट करने के उनके तरीके का मजाक उड़ाया। 

Source – Internet