Departure of monsoon: मध्यप्रदेश से मानसून विदा हो चुका है, लेकिन मौसम विभाग के अनुसार 3 सक्रिय सिस्टमों के कारण अगले कुछ दिनों तक प्रदेश के कई हिस्सों में हल्की बूंदाबांदी और बादल छाए रहने की संभावना है। हालांकि, 20 अक्टूबर से ठंड का असर बढ़ने लगेगा और नवंबर की शुरुआत में तेज ठंड महसूस होगी। भोपाल सहित कई जिलों में आज सुबह से धूप निकली है, जिससे मौसम खुला हुआ नजर आ रहा है।
बारिश का असर और उपज का नुकसान
बुधवार को बैतूल, छिंदवाड़ा और बुरहानपुर जिलों में बारिश हुई, जिसमें बैतूल के शाहपुर इलाके में मूसलाधार बारिश से मंडी में मौजूद किसानों की कई क्विंटल उपज बह गई। छिंदवाड़ा के दमुआ में अचानक उफनती नदी के बीच दो युवतियां फंस गईं, जिन्हें सुरक्षित बाहर निकाला गया। बुरहानपुर के मोहद गांव के पास भी तेज बारिश के कारण धोरक नाले में बाढ़ आ गई, जिसमें फंसे मजदूरों को रस्सी के सहारे स्थानीय युवाओं ने बचाया।
आने वाले दिनों का मौसम पूर्वानुमान
मौसम विभाग के अनुसार, प्रदेश में अगले 24 घंटे के दौरान अधिकांश स्थानों पर मौसम खुला रहेगा। गुरुवार को भोपाल, इंदौर, जबलपुर, उज्जैन और ग्वालियर जैसे प्रमुख शहरों में तेज धूप रहने की संभावना है।
तापमान में गिरावट और ठंड की शुरुआत
मानसून की विदाई के साथ ही दिन-रात के तापमान में गिरावट देखने को मिल रही है। पचमढ़ी, ग्वालियर, राजगढ़ और नौगांव में रात का तापमान 20 डिग्री सेल्सियस से कम हो गया है। वहीं, मलाजखंड, सिवनी और शिवपुरी में दिन का तापमान 30 डिग्री के आसपास बना हुआ है। बुधवार को पचमढ़ी में अधिकतम तापमान 26.8 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया।
source internet