खरगोन में रामनवमी के जुलूस पर हुए पथराव के बाद शहर का माहौल बिगड़ गया। कई जगह पर उपद्रव और आगजनी की घटनाएं होने लगीं।

जिसके बाद शहर के तालाब चौक, गौशाला मार्ग और मोतीपुरा सहित कई इलाकों में कर्फ्यू लगा दिया गया।

उपद्रव के दौरान SP सिद्धार्थ चौधरी और कोतवाली TI बनवारी मंडलोई भी घायल हो गए। शहर के हालात बिगड़ने की खबर मिलते ही DIG तिलक सिंह, SP सिद्धार्थ चौधरी, DM अनुग्रहा पी ने मोर्चा संभाल लिया था, शहर में भारी संख्या में पुलिस बल भी तैनात किया गया है।
मौके पर मौजूद लोगों ने बताया कि रामनवमी का जुलूस समुदाय विशेष के लोगों के क्षेत्र से निकाला जा रहा था। इसी दौरान DJ बजाने को लेकर उन्होंने आपत्ति ली।

इसी बात को लेकर विवाद हुआ। उपद्रवियों ने जुलूस पर पथराव शुरू कर दिया। जिसके जवाब में जुलूस में शामिल लोगों ने भी पत्थर फेंकने शुरू कर दिए।
इसके बाद उपद्रवियों ने तालाब चौक-गौशाला रोड स्थित शीतला माता मंदिर में तोड़फोड़ कर दी, साथ ही शहर में आगजनी भी शुरू कर दी। उन्होंने चार मकानों को आग के हवाले कर दिया। इस दौरान TI बनवारी मंडलोई भी घायल हो गए।
(साभार)
Recent Comments