चिचोली (राजेंद्र दुबे)- चिचोली थाना क्षेत्र में एक युवती के साथ गैंग रैप का मामला सामने आया है । बताया जा रहा है की 4 युवको ने 19 वर्षीय युवती के साथ गैंग रेप किया है । पुलिस ने मामला दर्ज कर आरोपियों की तलाश शुरू कर दी है ।
पुलिस सूत्रों के अनुसार थाना क्षेत्र के एक गांव की 19 साल की युवती कंपनी में काम कर रहे हैं अपने एक रिस्तेदार से पोला पर्व के दौरान मिलने पाटाखेड़ा गांव में आई थी । दूसरे दिन देर शाम अपने रिश्तेदार के साथ गांव वापस जाने के लिए साथ नेशनल हाईवे पर बस का इंतजार कर रही थी । इसी दौरान पाठाखेड़ा जामुनढाना के युवकों ने लडकी को मोटरसाइकिल से छोड़ने की बात की और युवती को मोटरसाइकिल पर बैठा कर कुछ दूरी पर आगे ले जाकर झोपड़ी में युवती के साथ जबरदस्ती कर बारी बारी से दुराचार किया गया ।
इस मामले में पुलिस ने पाथाखेड़ा जामुनढाना निवासी ओझा पिता मुंशी वटके, सालिकराम पिता कोमल, कालिया पिता रिंगुं मर्सकोले, राहुल पिता बारिक मर्सकोले इन चारों आरोपियों पर धारा 376 डी एवं 506 के तहत मामला दर्ज कर लिया है । आरोपी फिलहाल फरार है । घटनास्थल पर एसडीओपी पल्लवी गौर एवं थाना प्रभारी ने निरीक्षण किया और. ग्रामीणों से चर्चा की । थाना प्रभारी तरन्नुम खान ने बताया कि पीड़िता की रिपोर्ट पर चारों आरोपियों पर मामला दर्ज कर लिया है आरोपियों की सरगर्मी से तलाश की जा रही है ।