सारनी (हेमंत सिंह रघुवंशी)- पुरानी रंजिश के चलते एक युवक को बुधवार की देर रात गोली मारने का मामला सामने आया है । युवक की हालत गंभीर है उसे जिला अस्पताल रेफर किया गया है ।

मिली जानकारी के अनुसार शहर के कैलाश नगर में देर रात पुरानी रंजिश में गोली चलने से सनसनी मच गई। दिलीप गुलबाके और अरुण कुरारिया के बीच लंबे समय से विवाद चल रहा है। दोनों एक ही कालोनी में रहते हैं। पुरानी रंजिश में देर रात दिलीप गुलबाके और अरुण के बीच किसी बात को लेकर विवाद हो गया था । इसी बीच दिलीप ने अरुण पर काफी नजदीक से गोली चला दी।
बताया जा रहा है कि गोली अरुण के सीने के ऊपर लगी। खबर यह भी है कि गोली आर-पार हो गई। गोली लगने के बाद अरुण पाथाखेड़ा चौकी पहुँचा और आपबीती बताई। इसके बाद पुलिस ने घायल को अस्पताल पहुचाया और आरोपी की तलाश सरगर्मी से शुरू कर दी।
प्राथमिक उपचार के बाद अरुण को घोड़ाडोंगरी से देर रात जिला अस्पताल रेफर किया है। इधर गोली चालान की घटना के बाद से शहर में सनसनी मच गई है। पुलिस ने रात भर आरोपी की सर्चिंग की। बताया जा रहा है कि आसपास के ग्रामीण क्षेत्रों के अलावा गांव तक आरोपी की सर्चिंग जारी है।