spot_img
HometrendingCouple On Bike - अब बाइक पर लड़की को बैठा कर लड़के...

Couple On Bike – अब बाइक पर लड़की को बैठा कर लड़के ने किया Propose, Video कर देगा हैरान   

Couple On Bikeइन दिनों सोशल मीडिया पर एक वीडियो जम कर वायरल हो रहा  है जिसमे एक कपल बाइक  रोमांस करते हुए नजर आ रहा है लेकिन जैसे ही ये वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ उसके बाद तो जैसे इस तरह के वीडियो की झड़ी  ही लग गई।

ताजा वीडियो जो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है उसमे देखा जा सकता है की एक लड़का और लड़की स्पोर्ट्स बाइक पर हैं और लड़की बाइक की टंकी पर बैठी हुई है। तभी दोनों चलती बाइक पर ही एक दूसरे को गले लगाते हैं और फिर लड़का गुलाब निकाल कर लड़की को प्रोपोज़ कर देता है।  

Also Read – Betul News – नदी में नहाने गए युवक की डूबने से मौत, दोस्त के साथ गया था नहाने

लड़के ने किया प्रोपोज़ | Couple On Bike 

इसी बीच अचानक लड़का बाइक चलाते हुए हैंडल से अपना हाथ हटा लेता है और पीछे की तरफ झुकता है. इसके बाद लड़की को एक गुलाब का फूल निकालकर पकड़ाने लगता है और अपने प्यार का इजहार करता है. इस प्रपोजल को देखकर लड़की भी पीछे की तरफ झुकती हुई उस गुलाब को लेती है.

Also Read – Bandar Ka Video – अपने साथी को ललचाकर सेब खाने लगा बंदर, फिर आया मजेदार रिएक्शन 

चलती बाइक पर  हुआ ये सब | Couple On Bike 

हैरानी की बात यह है कि इस दौरान बाइक बहुत तेजी से सरपट सड़क पर भागती हुई नजर आ रही है. अगर जरा सा भी संतुलन बिगड़ जाता तो दोनों गिर पड़ते और चोट लग जाती. बता दें कि यह पहली घटना सामने नहीं आई है. इससे पहले लखनऊ और भिलाई में ऐसे मामले आ चुके हैं. फिलहाल यह वीडियो वायरल हो रहा है. इस बात की पुष्टि नहीं हो पाई है कि यह कहां का है.

Source – Internet 

RELATED ARTICLES

Most Popular