Country Without Snakes – सांप का नाम सुनते ही आम तौर पर अच्छे अच्छों के पसीने छूट जाते हैं फिर वो किसी भी तरह सांप हो किसी भी आकार का क्यों न हो | हर कोई चाहता है की उसका सांप से सामना न हो सांपो से जुड़े इस डर के माहौल के बीच हम आपको एक ऐसे देश के बारे में बताने जा रहे हैं जहाँ सांप पाए ही नहीं जाते हैं | और ये बात सच है तो आखिर इस देश के सांप गए कहाँ |
इस देश में नहीं पाए जाते सांप | Country Without Snakes
हम यहां पर जिस देश की बात कर रहे हैं, उसका नाम आयरलैंड (Ireland) है. यूरोप में ब्रिटेन के पड़ोसी देश आयरलैंड में आपको एक भी सांप देखने को नहीं मिलेगा. यहां के चिड़िया घर और सेंक्चुरीज में सांप नजर नहीं आते |
यहां के अधिकतर बच्चों ने प्रत्यक्ष रूप से सांप को कभी नहीं देखा है. कुछ लोग अपना शौक पूरा करने के लिए विदेशों से सांप खरीदकर ले आते हैं. सरकार की अनुमति से आने वाले ये सांप वही होते हैं, जिनके अंदर जहर नहीं होता है.
वैज्ञानिक कारण | Country Without Snakes
मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार वैज्ञानिकों का इस बारे में कुछ और ही कहना है. नेशनल जियोग्रफिक की एक रिपोर्ट के मुताबिक आयरलैंड में सांप (Snakes in Ireland) कभी रहे ही नहीं, इसलिए उनके इस देश से गायब होने का सवाल ही नहीं उठता |
रिपोर्ट के मुताबिक ऐसे इलाके जहां पर बहुत ज्यादा ठंड होती है, वहां पर सांप रह ही नहीं पाते. यही वजह है कि आयरलैंड समेत न्यूजीलैंड, आइसलैंड, ग्रीनलैंड और अंटार्कटिका में एक भी सांप देखने को नहीं मिलेगा |