Search ई-पेपर ई-पेपर WhatsApp

Controversies of Asia Cup 2025:एशिया कप 2025: भारत ने पाकिस्तान को हराया, लेकिन 7 विवादों ने किया टूर्नामेंट को बदनाम

By
On:

Controversies of Asia Cup 2025: एशिया कप 2025 क्रिकेट की दुनिया में सुर्खियों में रहा, लेकिन इस बार चर्चा का कारण सिर्फ क्रिकेट नहीं बल्कि उससे जुड़े विवाद भी थे। भारत ने पाकिस्तान को फाइनल में 5 विकेट से हराकर खिताब अपने नाम किया, लेकिन यह टूर्नामेंट लगातार कंट्रोवर्सी से घिरा रहा। आइए जानते हैं उन 7 बड़े विवादों के बारे में, जिनकी वजह से एशिया कप 2025 हमेशा याद किया जाएगा।

टूर्नामेंट का शिफ्ट होना दुबई

शुरुआत से ही एशिया कप 2025 विवादों में घिर गया। यह टूर्नामेंट भारत में होना था, लेकिन अचानक इसे दुबई शिफ्ट कर दिया गया। खबरें आईं कि बीसीसीआई पाकिस्तान के खिलाफ खेलने से मना कर रहा था। बाद में सरकार के आदेश पर भारत ने खेलने का फैसला किया, लेकिन साफ हो गया कि अब भारत-पाकिस्तान सिर्फ मल्टी-नेशन टूर्नामेंट्स में ही भिड़ेंगे।

नो हैंडशेक विवाद

14 सितंबर को भारत-पाकिस्तान का पहला मुकाबला हुआ। टॉस के दौरान कप्तान सूर्यकुमार यादव ने पाकिस्तान कप्तान सलमान अली आगा से हाथ मिलाने से इनकार कर दिया। मैच खत्म होने के बाद भी भारतीय खिलाड़ियों ने हाथ नहीं मिलाया और सीधे पवेलियन लौट गए। यहीं से नो-हैंडशेक विवाद शुरू हो गया।

पीसीबी की धमकी और अंपायर विवाद

नो-हैंडशेक के बाद पता चला कि मैच रेफरी एंडी पाइक्रॉफ्ट ने पाक कप्तान को हाथ मिलाने से मना किया था। इस पर पीसीबी ने धमकी दी कि अगर एंडी को नहीं हटाया गया तो वे टूर्नामेंट से हट जाएंगे। मामला बढ़ा और पीसीबी ने आईसीसी में शिकायत भी की। पाकिस्तान ने एंडी से हुई बातचीत का वीडियो भी जारी किया, लेकिन उसमें आवाज नहीं थी। इससे विवाद और बढ़ गया।

मैदान पर झगड़ा और फाइन

21 सितंबर को सुपर ओवर मैच के दौरान अबिषेक शर्मा का शाहीन अफरीदी और हसन रऊफ से झगड़ा हुआ। वहीं साहिबजादा फरहान ने फिफ्टी पूरी करने पर बंदूक का इशारा किया और हसन रऊफ ने 6-0 और फाइटर जेट का जेस्चर किया। बाद में आईसीसी ने हसन रऊफ और सूर्यकुमार यादव दोनों पर 30% मैच फीस का जुर्माना लगाया।

यह भी पढ़िए:Liver Transplant Procedure: प्रक्रिया, खर्च और रिकवरी समय

ट्रॉफी प्रेजेंटेशन में हंगामा

फाइनल में भारत की जीत के बाद सबसे बड़ा ड्रामा हुआ। एसीसी चेयरमैन और पाकिस्तानी मंत्री मोहसिन नक़वी ट्रॉफी देने के लिए खड़े रहे लेकिन भारतीय टीम सामने नहीं आई। बाद में खबर आई कि नक़वी ट्रॉफी लेकर ही चले गए। टीम इंडिया ने बिना कप के ही जश्न मनाया और यह विवाद टूर्नामेंट का सबसे बड़ा तमाशा बन गया।

For Feedback - feedback@example.com
Home Icon Home E-Paper Icon E-Paper Facebook Icon Facebook Google News Icon Google News