Sanp Ka Video – कांस्टेबल के इस वीडिओ जीता लोगो का दिल, मरते हुए सांप को सीपीआर देंगे बचाई जान,
Sanp Ka Video: अभी तक आपने सीपीआर देकर लोगों की जान बचाते हुए देखा होगा ओर सुना होगा. क्या कभी आपने सीपीआर देकर सांप की जान बचाते देखा है या सुना है नहीं ना. लेकिन सेमरीहरचंद में एक पुलिस आरक्षक द्वारा मुंह से सीपीआर देकर सांप के शरीर से कीटनाशक को निकाल कर उसकी जान बचाई. यह सब हुआ सेमरीहरचंद की तवा कॉलोनी क्षेत्र में. आरक्षक अतुल शर्मा द्वारा 2008 से लेकर अभी तक लगभग 500 सांपों का रेस्क्यू किया जा चुका है. लेकिन यह पहला मामला था जिसमें उनके द्वारा किसी सांप की सीपीआर देकर जान बचाई गई.

ये भी पढ़े – Gold Price Today – दिवाली पर सोने खरीदने का है विचार? तो जानिए सोने का ताजा भाव,
सांप को दिया सीपीआर

ये भी पढ़े – Man Fight With Bull – नशे में आदमी ने सांड से लिया पंगा, जब सींग से उठाकर पटका तो उतर गए सारे नशे,
यह सब उन्होंने डिस्कवरी चैनल से सीखा था और आज एक सांप की जान बचा ली. सेमरीहरचंद में आज एक सांप जो पानी के पाइप लाइन में था जिसे निकालने के लिए लोगों ने पाइपलाइन में कीटनाशक को पानी में मिलाकर पाइपलाइन में डाल दिया था. जिसके बाद सांप बेहोश हो गया. इस बात की जानकारी स्थानीय लोगों ने सेमरीहरचंद थाने में पदस्थ आरक्षक अतुल शर्मा को दी. उन्होंने तुरंत पहुंचकर सांप को पहले पाइप से निकालने का काम किया, और उसके बाद अपने मुंह से सांप को सीपीआर देकर उसे फिर से नई जिंदगी दी.