खबरवाणी
कलेक्टर साहब , पूर्णा मेले में श्रद्धालुओं और व्यापारियों के लिए पेयजल व्यवस्था का अभाव
1 टैंकर और 1 हैंडपंप के भरोसे पूरा मेला , जिम्मेदारों ने पूजा अर्चना कर ले लिया इतिश्री
भैंसदेही :- मुख्यालय से 5 किलोमीटर दूरी पर गुदगांव भैंसदेही मुख्यमार्ग पर पूर्णा नदी देवलवाडा पर स्थित कार्तिक माह के अवसर पर लगने वाले मेले में जनपद के जिम्मेदारों ने मेले में आकर पूजा अर्चना तो कर दी लेकिन मेले की व्यवस्था को लेकर कोई भी जिम्मेदार जवाब देने को तैयार नहीं , सब एक दूसरे पर टालने में लगे हुवे है, और मेले में आए श्रद्धालुओं एवं व्यापारियों को पेयजल के लिए भटकना पड़ रहा है।
एसडीएम साहब के निर्देश नजर आ रहे हवा हवाई
व्यापारियों ने बताया कि 3 तारीख को मेले का उदघाटन करने के बाद मेले में आए जनप्रतिनिधियों और अधिकारियों ने सभी व्यापारियों को मेले की शुभकामना दी और बेहतर व्यवस्था का भरोसा दिलाया साथ ही जनपद के जिम्मेदारों को स्वयं एसडीएम साहब ने व्यवस्था के लिए निर्देशित किया, लेकिन दूसरे ही दिन साहब के निर्देश हवा हवाई होते नजर आए , व्यापारियों ने बताया कि अगले ही दिन पूरे मेले के लिए मात्र 1 टैंकर पानी की व्यवस्था की गई , जब हम व्यापारियों ने पानी की बात की तो कहते है कि हैंडपंप से भर लो हमारे पास एक ही टैंकर है, कोई भी जिम्मेदार मेला कार्यालय में नहीं बैठता , जिसके कहने कहने पर व्यवस्था बन सके , मेले की व्यवस्था बहुत बेकार है जिस पर तत्काल जिला कलेक्टर साहब ने ध्यान देकर व्यवस्थाओं का जायजा लेने आना चाहिए। ताकि व्यवस्था की वस्तु स्थिति से स्वयं भी अवगत हो सके। क्योंकि एसडीएम साहब की जनपद में बैठे जिम्मेदार सुनते ही नहीं हैं..?, अब यह सब तो स्वयं एसडीएम साहब को अब देखना चाहिए कि उनके निर्देश का कितना पालन हो रहा है।
मेले की पेयजल व्यवस्था के लिए 10 टैंकरो की बात लेकिन मौके पर एक भी नहीं
वहीं जनपद के सूत्र बताते है कि मेले की पेयजल व्यवस्था के लिए 10 टैंकरों को व्यवस्था प्रतिदिन के हिसाब से श्रद्धालुओं और व्यापारियों के लिए सहमति बनाकर मेला समिति को अवगत कराया गया है, आफ द रिकॉर्ड काटोल पंचायत के सरपंच द्वारा बताया कि हमने हमारे पंचायत का एक टैंकर पानी की व्यवस्था सुबह व्यापारियों के लिए की थी , जनपद से अभी तक एक भी टैंकर नहीं आए। उधर मेला समिति के जिम्मेदार व्यवस्था बनाने की बात तो करते है लेकिन व्यवस्था के नाम पर केवल व्यापारियों को आश्वासन ही मिल रहा है,
मेले की व्यवस्थाओं पर व्यापारी ने जताया दुःख
मेले की नीलामी करके 16 लाख रुपए जनपद ने ठेकेदार से जमा करवा लिए लेकिन व्यवस्था के नाम पर कुछ नहीं पीने के लिए पानी हैंडपंप से लाना पड़ रहा है ,
रामा पानकर
मेला व्यापारी
मेले में कही भी पानी की व्यवस्था नहीं है , एक छोर से दूसरे छोर तक हम लोगों को पूजा पाठ करने और मन्नत पूरी करने परिवार सहित आए है , अब भोजन बनाने के लिए पानी नहीं मिल रहा, गुदगांव रोड से पानी के लिए नदी तक आना पड़ रहा है।
आकाश गावांडे
श्रद्धालु
मेले में बड़ी दूर से अपना व्यापार लेकर आए हैं दो दिन हो गए लेकिन मेले में पानी की कोई व्यवस्था नहीं। मेला कार्यालय में जाव तो एक दूसरे पर टालते है ,
रमजान भाई
मेला व्यापारी
पूरा मेला घूम लिया कही भी पानी की व्यवस्था नहीं है , बड़ी मुश्किल से नदी के किनारे एक हैंडपंप मिला , तो पानी भरा । बहुत बेकार व्यवस्था है।
सुनील यादव
मेला व्यापारी
क्या कहते हैं जवाबदेह अधिकारी –
पूर्ण मेले में अगर पेयजल की कमी हो रही है तो टैंकरों की संख्या और बड़वाई जाएगी ताकि किसी भी श्रद्धालु, व्यापारियों को पेयजल की कमी नहीं आएगी !
अजीत मेरावी अनुविभागीय अधिकारी राजस्व भैंसदेही व प्रभारी जनपद सीईओ





