Cobra snake: घर में कोबरा निकलने से मचा हड़कंप 

By
On:
Follow Us

देर रात सर्पमित्र ने किया सुरक्षित रेस्क्यू

Cobra snake: बैतूल। जिला मुख्यालय के समीपस्थ ग्राम साकादेही में एक घर में कोबरा निकल जाने से हड़कंप  मच गया था। तत्काल कोबरा दिखाई देने की सूचना सर्पमित्र विशाल विश्वकर्मा को दी गई जिसके बाद कोबरा का सुरक्षित रेस्क्यू किया गया। कोबरा को सुरक्षित जंगल में छोड़ दिया गया है।
प्राप्त जानकारी के अनुसार मंगलवार रात 12 से 1 बजे के करीब दिनेश विश्वकर्मा निवासी ग्राम साकादेही के घर में उसे समय हडक़ंप मच गई जब घर के किचन में एक विशाल कोबरा सांप दिखाई दिया। सांप देखते ही परिवार के सभी लोग बेहद ही घबरा गए और उसे जगह से हट गए इसके बाद परिवार के लोगों ने सतर्कता दिखाते हुए इसकी सूचना तत्काल ही सर्पमित्र विशाल विश्वकर्मा को दी। सूचना मिलते ही विशाल विश्वकर्मा घटनास्थल पर पहुंचे और मकान की छत में छुपे हुए विशाल कोबरा सांप का सुरक्षित रेस्क्यू कर उसे सुरक्षित स्थान पर ले जाकर छोड़ दिया है।


सर्पमित्र विशाल विश्वकर्मा ने जानकारी देते हुए बताया है कि उसे मंगलवार रात फोन के माध्यम से सूचना मिली थी कि ग्राम साकादेही में घर में सांप घुस गया है जिसके बाद जब में घटनास्थल पर पहुंचा तो देखा कि वह कोबरा सांप था जो मकान के किचन में छत की तरफ छुपा हुआ था जिसे काफी देर मशक्कत के बाद रेस्क्यू कर लिया गया। वहीं यह सांप बेहद ही जहरीला होता है जिसके डंसने के 45 मिनट के अंदर ही किसी भी व्यक्ति की मौत हो सकती है। फिलहाल इस पूरे मामले में गनीमत की बात यह रही की सांप ने किसी भी व्यक्ति को नहीं डंसा और एक बड़ा हादसा होने से टल गया।

यह खबर भी पढ़िए:-Betul District Hospital : जिला अस्पताल में जच्चा-बच्चा की मौत