वीडियो देख कर उड़ जाएंगे आपके भी होश
cobra aur ajgar ka video – साँपों की दुनिया में रहने वाली प्रजातियों में से एक तो अजगर और दूसरा कोबरा इन दोनों ही सांप से सभी खौफ खाते हैं। लेकिन क्या हो जब ये दोनों शिकारी जीव एक दूसरे के ही दुश्मन बन जाएं। जी हाँ इन दिनों ऐसा ही कुछ हुआ सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे वीडियो में जहां देखा जा सकता है की कैसे देखते ही देखते एक कोबरा सांप अजगर को निगलने लगता है। ये वीडियो तेजी से इंटरनेट पर वायरल हो रहा है।
कोबरा ने अजगर को निगला | cobra aur ajgar ka video
सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे वीडियो में देखा जा सकता है कि कोबरा धीरे-धीरे करके अजगर को निगल रहा है. जैसा कि वीडियो में दिखाई दे रहा है कि कोबरा ने अजगर पर हमला किया और उसे अपने जहर से मार डाला. कोबरा ने मरे हुए अजगर को खाना शुरू कर दिया. 21 सेकेंड के वीडियो में कोबरा अजगर को पूरी तरह निगल जाता है।
वायरल हुआ वीडियो | cobra aur ajgar ka video
मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, इस दुर्लभ घटना को कर्नाटक के मैसूर में कुछ स्थानीय लोगों ने कैद कर लिया. हालांकि, वीडियो के पीछे की वजह की पुष्टि नहीं की जा सकी है. वायरल हो रहे इस वीडियो को ट्वीटर पर NITESH KUMAR नाम के अकाउंट से शेयर किया गया है। ट्विटर पर शेयर किया गया वीडियो जम कर वायरल हो रहा है।